महापौर नीरज पाल ने लाभ का बजट किया पेश, 760 करोड़ बजट प्रावधान सदन में पारित

भिलाई नगर 31 March, (Swarnim Savera) / नगर पालिक निगम भिलाई के महापौर नीरज पाल ने आज साधारण सम्मेलन में बजट पेश किया। 76035.39 लाख का बजट प्रावधान विभिन्न कार्यों के लिए रखा गया है। साधारण सम्मिलन में सभापति गिरवर बंटी साहू, निगम आयुक्त रोहित व्यास एमआईसी सदस्य, जोन अध्यक्ष तथा पार्षद व अधिकारी आदि मौजूद रहे। महापौर ने अपने अभिभाषण में कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल जी की सोच के अनुरूप हम सब भिलाई को विकास की नयी दिशा देने की ओर निरंतर अग्रसर है।

छत्तीसगढ़ का पहला निगम भिलाई जो आईआईटी के साथ लिडार सर्वे को लेकर करेगा अनुबंध नगर पालिक निगम भिलाई एक ऐसा पहला नगर निगम होगा जो आईआईटी के साथ मिलकर लिडार सर्वे के लिए अनुबंध करेगा। आधुनिक दृष्टिकोण से तथा वैज्ञानिक दृष्टिकोण से लिडार सर्वे के माध्यम से भिलाई विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा। यह एक ऐसी हाईटेक टेक्नोलॉजी की सर्वे है जिसके माध्यम से क्षेत्र के बारे में विस्तृत जानकारी पता लगाकर उसके विकास को नई दिशा में ले जाया जा सकता है। भिलाई निगम का शहर विकास के लिए यह बड़ा कदम होगा।
युवाओं के लिए अच्छी पहल
आॅडिटोरियम-दुर्ग जिले में सर्वसुविधा युक्त प्रथम 1000 सिटिंग कैपेसिटि का आॅडिटोरियम कम सेंट्रललाईब्रेरी का निर्माण कार्य हेतु राशि बीस करोड़ प्रस्तावित है।जिसका उपयोग युवाओं द्वारा नाट्य कला, नृत्य एवं संगीत, शिक्षा, साहित्य इत्यादि कार्यक्रमों में किया जायेगा।
बिजनेस प्रोसेसिंग आउटसोर्सिंग सेंटर निगम के वैशालीनगर एवं भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र में एक एक हजार क्षमता के बिजनेस प्रोसेसिंग आउट सोर्सिंग सेंटर स्थापित किये जा रहे है, जिसमें कुल राशि दस करोड़ रूपये प्रस्तावितहै।
शहर में स्टार्टअप उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए निगम क्षेत्र में रीपा की तर्ज पर शहरों मे अर्बनकाॅटेज एवं सर्विस इंडस्ट्रीज पार्क हेतु राशि दो करोड़ रूपये में प्रारंभ किया जाना प्रस्तावित है।
राजीव युवा मितान क्लब शहर के युवाओं के लिए नगर पालिक निगम भिलाई के 70 वार्डो में 140 राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया गया है। राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से खेल को बढ़ावा देने के माध्यम से कब्डडी, खो-खो, योगा, कुस्ती, क्रिकेट,छ.ग. पारंपरिक खेलगेड़ी, भौरा, पिटटूलआदि की प्रतियोगिताएं एवं मनोरंजक प्रतिस्पर्धाए की जा रही है।
महिला सशक्ति करण मदर्स मार्केट शहरी सरकार द्वारा खण्डर पडे़ भवन का जिर्णोद्धार कर मदर्स मार्केट का निर्माण किया गया है। जिसमें स्व. सहायता समूह की महिलाएं विभिन्न व्यवसाय के माध्यम से अपनी जीविका चला रही है।अगरबत्ती, फिनाईल, सेनेटरीपैड, दोनापत्तल, फूलो से निर्मित सोप, गुलाल इत्यादि इसके अलावा मछली पालन, सब्जी, मशरूम उत्पादन किए जाते है तथा गोबर से बने दिये के विक्रय से अब तक लाखों रूपये की आय हुई है।
शहरी महिला आजीविका केन्द्र्
नगर निगम क्षेत्र में 1000 शहरी महिलाओं को आजीविका प्रदान करने हेतु रेडिमेड गारमेंट फैक्ट्री की स्थापना प्रस्तावित वित्तीय वर्ष में की जा रही है।
स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों को सुविधा प्रदान करने हेतु लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल का आधुनिकीकरण एवं सुविधाओं के विस्तारिकरण हेतु राशि सात करोड़ मात्र की माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदान किया गया है।
‘‘दाई-दीदी मेडिकल यूनिट‘‘ क्लीनिक का विशेष शिविर महिलाओं के लिए आयोजित किया जा रहा है, अबतक 660 कैंप के माध्यम से 51486 को लाभांवित किया जा चुका है। इस योजना से निर्धन परिवारों को उनके मोहल्ले में ही दवा, उपचार एवं लैब टेस्ट की बड़ी सुविधा प्राप्त हो रही है तथा मोबाइल यूनिट टीम में महिला स्टाफ नियुक्त है, तथा इस यूनिट में सिर्फ महिलाओं के उपचार की विशेष सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।
चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज को निगम क्षेत्र में सम्मिलित किया जाना प्रस्तावित कोविड के दौरान संजीवनी बने चंदुलाल चन्द्राकर मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल को नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में सम्मिलित किया जाना प्रस्तावित है। जो शहरवासियों के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी।
सड़कों का विकास एवं सौंदर्यीकरण राष्ट्रीय राजमार्ग-53 से जुडे़ एवं अन्य प्रमुख 10 सड़कों का विकास एवं सौंदर्यीकरण किया जायेगा। जिसमें निम्न सड़के सम्मिलित हैः-

  1. नेहरू नगर से टी.आई. माॅलतक
  2. सुपेलाचैक से डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद चौक तक
  3. कर्माचैक से बघवा मंदिर तक
  4. तीन दर्शन मंदिर से शहीद पोट्टी रामलू चौक
  5. आई.टी.आई. भिलाई से गौतम नगर रोड तक
  6. खुर्सीपार चौक से श्रीराम चौक तक
  7. जोन 03 गेट से अशरफी मस्जिद चौक तक
  8. बंसत टाकिज से महात्मागांधी (जलेबी चौक) तक
  9. सुपेला थाना से राधिका नगर पहुंच मार्ग
  10. टोल प्लाजा से दीक्षित काॅलोनी कोसानगर तक
    इस प्रकार नगर निगम क्षेत्र के अन्य सभी प्रमुख मार्गाें का विकास एवं सौंदर्यीकरण किया जायेगा।
    मांगलिकभवन-जोन क्र 03 बैकुंठ धाम केंप क्षेत्र में सर्वसुविधा युक्त डाॅ. भीमराव अंबेडकर मांगलिक भवन का निर्माण किया गया है, इसी तर्ज पर सभी जोन में मांगलिक भवन का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है।।
    डोम शेड निर्माण-नगर निगम द्वारा अब तक 50 से अधिक स्थानों में डोम शेड का निर्माण किया जा चुका है।जिसका उपयोग वहां के निवासीयों द्वारा किया जा रहा है।जिसके अंतर्गत नागरिकों द्वारा इसका निःशुल्क सामजिक कार्यक्रम में उपयोग किया जा रहा है। भविष्य में सभी वार्ड में आवश्यकता अनुसार डोम शेड निर्माण किया जायेगा।
    मिशन ग्रीन भिलाई मिशन ग्रीन भिलाई के तहत निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डाे में स्थान को चिन्हित कर उनकी भौगोलिक स्थिति के अनुरूप वन विभाग के सहयोग से सघन/रोड़ साईड वृक्षारोपण किया जायेगा।जिस हेतु राशि चार करोड़ पचास लाख स्वीकृत है।
    शहीदों का सम्मान-माननीय मुख्यमंत्री महोदय के घोषणा अनुरूप शहीद चुम्मन यादव की प्रतिमा का आगामी माह में अनावरण किया जायेगा। इसके साथ ही शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल कपिल देव पाण्डे के स्मृति को स्थायी बनाने के लिए वार्ड 04 नेहरू नगर में स्थित ग्राउंड में प्रतिमा (बस्ट स्क्ल्पचर) स्थापित किया जायेगा।
    सभी वार्डों मे बनेंगे बैडमिंटन कोर्ट निगम क्षेत्र में खेल-कुद को बढ़ावा देने के लिए महापौर एवं पार्षद निधि का उपयोग कर सभी वार्डाें में बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण किया जा रहा है।
    नये ओवरहेड टैंक का निर्माण टैंकर मुक्त एवं जल कष्ट निवारण हेतु 77 एम.एल.डी एवं 66 एम.एल.डी जल शोधन संयंत्र द्वारा प्रस्तावित 04 नये ओवरहेड टैंक का निर्माण कर जल प्रदाय किया जावेगा, जिससे पेयजल की समस्या का स्थायी निराकरण किया जा सके। इस हेतु राशि बीस करोड़ रूपये प्रस्तावित है।
    वाटर ए.टी.एम.-भिलाई इस्पात संयंत्र की पेयजल सुविधाओं की पहले चर्चा होती थी, किंतु वर्तमान में उनके द्वारा पेयजल एवं सफाई जैसी अति आवश्यक सेवाओं को भी नजर अंदाज किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में हमारी नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन करने की दिशा में पेयजल अपूर्ति हेतु बीएसपी क्षेत्र में 7 से अधिक वाटर ए.टी.एम.स्थापित किया गया।जिसका लोगों द्वारा निरंतर उपयोग किया जा रहा है। जिसे विस्तारित किया जायेगा।
    सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट सीवर लाईन विस्तारीकरण राशि बीस करोड़ रूपये से निर्माण किया जाना है।
    स्वच्छ सर्वेक्षण स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत वर्ष 2017 से लेकर वर्ष 2022 तक ओ.डी.एफ. घोषित हुआ है।पूरे भारत में भिलाई निगम ने स्वच्छ सर्वेक्षण की रैकिंग में 11वें पायदान पर रहीं है। भिलाई को 3 स्टार रेटिंग प्राप्त है। शहर को खुले से शौचमुक्त रखने के लिए भिलाई निगम में 8 सार्वजनिक शौचालय, 111 सामुदायिक शौचालय तथा 17921 निजी शौचालय का निर्माण किया गया है। डेगू, मलेरिया, पीलिया, डायरिया आदि की रोकथाम के लिए भिलाई निगम हर संभव प्रयासरत है। इस वर्ष की रैकिंग में नागरिकों के सहयोग से देश के शीर्ष तीन निकायों में आने हेतु प्रयासरत रहेंगे।
    पेवर फुटपाथ-निगम क्षेत्रांतर्गत मुख्य सड़को के दोनो ओर पेवर फुटपाथ निर्माण एवं क्षतिग्रस्त डामरीकृत सड़को पर पैच रिपेयर वर्क हेतु राशि अठारह करोड़ रूपये प्रस्तावित किया गया है।
    सड़को के चौड़ीकरण हेतु राशि आठ करोड़ पचास लाख रूपये प्रस्तावित है।
    तालाबों की सफाई तालाब सफाई के लिए व्हीड हारवेस्टिंग मशीन संचालन एवं संधारण हेतु दो करोड़ रूपये प्रस्तावित है तथा शहर से उत्सर्जित कचरों का वैज्ञानिक प्रक्रिया सें पुर्नचक्रीकरण हेतु लागत राशि दो करोड़ पचास लाख रूपये से 8 नग मणिकंचन केन्द्र निर्माण किया जायेगा।
    तालाबों के उन्नयन एवंविकासहेतुराशिपांचकरोड़ रूपयेप्रावधानितहै।
    अंतिम छोर तक पर्याप्त पेयजल पहुंचाने हेतु अमृत 2.0 योजना में निगम अंतर्गत विभिन्न क्षेत्र को सम्मिलित कर कार्य किया जावेगा।
    अमृत 2.0 द्वारा नालों के पानी को शुद्ध कर पुनः उपयोग लाए जाने हेतु एस.टी.पी. (सीवरेज ट्रीटमेंट प्लाॅन) बनाया जाना प्रस्तावित है। जिस संबंध में आई.आई.टी. भिलाई से प्रारंभिक चर्चा की जा चुकी है।
    स्मार्ट हेल्थ किओस्क- स्मार्ट हेल्थ किओस्क के माध्यम से बीपी, शुगर, रक्त परीक्षणआदि के लिए निशुल्क सुविधा प्रदान किए जाने हेतु, प्रथम चरण मे नगर निगम भिलाई को 50 किओस्क की स्थापना हेतु राशि लाख रूपये प्रति किओस्क के मान से राशि तीन करोड़ रूपये प्रस्तावित है जिससे स्वास्थ्य सुविधा में वृद्धि होगी।
    सफाई एवं स्वच्छता-
    निकाय में कचरा एकत्रीकरण की व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से आबादी के अनुपात में ई-रिक्शा/ई-कार्ट की व्यवस्था हेतु पर्याप्त राशि उपलब्ध कराने का प्रावधान किया गया है।
    निगम क्षेत्र मे 10 नग स्मार्ट टाॅयलेट का निर्माण स्मार्ट टाॅयलेट एजेंसी द्वारा तैयार कर 10 वर्ष तक संचालन/संधारण किया जावेगा। 10 नग स्मार्ट टाॅयलेट के एवज में एजेंसी को प्रत्येक टाॅयलेट के पीछे पांच हजार वर्ग फीट विज्ञापन लगाने की अनुमति प्रदान की जावेगी।जिसमे निगम में सर्वसुविधा युक्त टाॅयलेट निर्मित होगंे एवं निगम के व्यय मे कमी आवेगी।
    तारामंडल का निर्माण: नगर पालिक निगम भिलाई के छात्र/छात्राओं एवं आमजनमानस को खगोलिय गतिविधियों में जिज्ञासा एवं मनोरंजन हेतु प्लेनेटेरियम (तारामंडल) का राशि 2 करोड 10 लाख में किया जायेगा जिसकी स्वीकृति शासन से प्राप्त हो चुकी है तथा योजना की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।
    स्वामी आत्मानंद स्कुल में छात्रो के सर्वागीण विकास हेतु विभिन्न लैब जैसे कि- एस्ट्रोनोमीलैब, रोबोटिक्स लैब फायनेंस लैब एवं खेल-कुद को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न कोर्ट जैसे टेनिस कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट वाॅलीबाल कोर्ट इत्यादि का निर्माण किया जा रहा है।
    मार्डन आंगनबाड़ी बच्चों के लिए मार्डन प्रायवेट प्ले स्कूल के तर्ज पर पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में एक मार्डन आंगनबाड़ी का निर्माण किया जा रहा है।
    नगरनिगम क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों में आकाशी गतिविधियों को देखने हेतु कीआॅब्जर्वेटरी की स्थापना की जायेगी।
    रिवर्स वेंडिंग मशीन निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था में जनभागीदारी को बदलाव देने हेतु रिवर्स वेंडिंग मशीन लगाया जाना प्रस्तावित है।जिसमें आम जनमानस द्वारा प्लास्टिक जमा करने पर उन्हे आकर्षक ईनाम/कूपन/थैला प्रदान किया जाएगा।
    मोर शहर मोर जिम्मेदारी इसके तहत निगम के प्रमुख चौक चैराहों का विकास एवं सौंदर्यीकरण नागरिकों एवं व्यवसायिक के सहयोग से किया जा रहा है।
    शहर के बच्चों में बचपन से खेल के प्रति रूझान को जानने एवं उनको बढ़ावा देने हेतु स्पोर्टस लैब की स्थापना की जावेगी।

रिन्यूएबल एनर्जीए फिशिएंसी कार्बन क्रेडिट
नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र रिन्यूएबल एनर्जीए एनर्जीए फिशिएंसी का उपयोग कर कार्बन क्रेडिट का लाभ लेने हेतु एजेंसी की नियुक्ति की जावेगी। कार्बन क्रेडिट को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न गतिविधियां की जावेगी।
मिलेट्स कैफे मिलेट्स कैफै के तहत पौष्टिक आहार भिलाई में प्रदान करने के लिए तीन स्थान सी-मार्ट पावर हाउस, शहीद उद्यान तथा नेहरू नगर चौक आदि में मिलेट्स कैफे खोले जाने की तैयारी है। इसके लिए महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है।
देश के सर्वोत्तम शैक्षणिक संस्थानआई.आई.टी. भिलाई की मदद से नगर निगम भिलाई क्षेत्र का स्पकंत सर्वे कराया जाना प्रस्तावित है, जिससे की शहर के विकास की विभिन्न योजनाओं को दु्रतगति से कराया जावेगा।
आई.आई.टी. में पानी की सुविधा देगा निगम,भिलाई में किया जायेगा शामिल
आई.आई.टी. की स्थापना में अति आवश्यक पेयजल की सुविधा देने हेतु नगर निगम भिलाई द्वारा सहमति दी गई है। जिसहे तु नगर निगम भिलाई एवं आई.आई.टी. के मध्य एम.ओ.यू प्रस्तावितहै। भविष्य में नगर निगम के सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्रों एवं आई.आई.टी. भिलाई को नगर निगम क्षेत्र में सम्मिलित कर समान गति से विकास हेतु शासन को प्रस्ताव आज की सभा के माध्यम से प्रेषित किया जायेगा।
भिलाई ईटाॅक्स 2050
भिलाई टाॅक्स 2050 कार्यक्रम आयोजित कर विभिन्न क्षेत्रों के विषय विशेषज्ञों को आमंत्रित कर विचारों को व्यक्त कर भिलाई शहर की 2050 तक की रूपरेखा तैयार की जावेगी।
युवा उद्यमियों एवं प्रचलित स्टार्ट अप व्यवसाय के सहयोग हेतु स्टार्टअप इनक्यूबेटर की स्थापना की जावेगी।
सुपेला सौंदर्यीकरणः- धरोहर को सहेजने का काम किया जा रहा है।इसी तर्ज पर शहर के हृदय स्थल सुपेला में 07 अजुबों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है।
धन्वंतरी मेडिकल स्टोर योजनाः- भिलाई नगर निगम क्षेत्रांतर्गत 06 जगहों पर धन्वंतरी मेडिकल स्टोर योजना अंतर्गत जेनरिक दवाओं की बिक्री आरंभ है। इसके माध्यम से 55 से 66 प्रतिशत छूट से लगभग 1,63,466 हितग्राही लांभान्वित होकर 3,81,83,625 (तीन करोड़ इक्यासी लाख तिरासीहजार छः सौपच्चीस रूपये) की छूटआम जनता को प्राप्त हुई। इस तरह असाध्य बीमारियों के उपचार में होने वाले व्यय को कम करते हुए निर्धन परिवारांे को अपने अन्य खर्च में इस राशि का उपयोग करने या बचत करने में उपभोक्ताओं को बड़ी मदद मिली है।
अनाधिकृत विकास का नियमितीकरणः- अनाधिकृत विकास के नियमितीकरण के तहत 1692 आवेदन प्राप्त किये गये है तथा 886 निराकरण हेतु गठित समिति को प्रेषित किया गया है जिसमे से 501 आवेदन निराकृत किये जा चुके है,
डायरेक्ट भवन अनुज्ञा प्रणालीः- डायरेक्ट भवन अनुज्ञा प्रणाली के तहत कुल 1248 आवेदन प्राप्त हुए है, इस योजना से 1085 लोगों को लाभांवित किया जा चुका है।
पौनीपसारी योजना:- पौनीपसारी योजना के तहत भिलाई निगम क्षेत्रांतर्गत हाउसिंग बोर्ड वैशालीनगर क्षेत्र में सुसज्जित 15 चबुतरा का निर्माण कर हितग्राहीयों को छत्तीसगढ़ी परमपरागत व्यवसाय को बढ़ावादेने के उद्देश्य से एक बेहतर प्लेट फार्म उपलब्ध कराया गया है।जहाॅ पर परागत व्यवसाय के तहत दोना पत्तल, सेलून, कपड़ा, सजावटी समान, मसाला, बांस के उत्पाद, चटाई, सिलाई-बुनाई, फूलों का व्यवसाय, सुपा एवंमिटटी से बनेउत्पाद का पसरा लगाकर विक्रय करते हुए हितग्राही लाभ अर्जित कर रहे है।
वेडिंगजोनः-वेडिंग जोन के तहत नेहरू नगर चौक के समीप एक समरूपता के आधार पर सुव्यवस्थित तरीके से गुमटियाॅ लगाकर व्यवसाय किया जा रहा है तथा सभी जोन क्षेत्रों में 14 और वेडिंग जोन तैयार किये जा रहे है। इसके तहत कुल 314 ठेले एवं गुमटियों को सुव्यवस्थित कर बेहतर प्लेटफाॅर्म देने का काम किया जा रहा है।
पेंशन योजनाः- सामाजिक पेंशन सुरक्षा योजना, सुखद सहारा पेंशन, इंदिरागांधी वृद्वा पेंशन, इंदिरागांधी निःशक्त पेंशन, इंदिरा गांधी विधवा पेंशन तथा मुख्यमंत्री पेंशन के तहत 21638.00 हितग्राहीयों के खातों में पंेशन की राशि का भुगतान कर लांभान्वित किया जा रहा है।
राष्ट्रीय शहरी अजीविका मिशनः- शहरी अजीविका मिशन के तहत 985 स्व सहायता समूह का गठन किया गया है तथा आवर्ती निधि के तहत 948 महिला समूहों को 94 लाख 80 हजारआवर्ती निधि दिया गया है। योजना के तहत 1618 लोगों को व्यक्तिगत ऋण के तहत 08 करोड़ 09 हजार, समूह ऋण के तहत 131 लोगोंको 65 लाख 50 हजार तथा बैंक लिंकेज ऋण के तहत 953 लोगों को 4 करोड़ 76 लाख 50 हजार की राशि रोजगार कार्यक्रमों के लिए प्रदान की गईहै।
आवास योजना- आवास योजना के तहत मोर मकान मोर जमीन द्वारा कुल 3765 आवास पूर्ण किये जा चुके है, मोर मकान मोर चिन्हारी के तहत 495 लोगों को आवास आबंटन किया जा चुका है तथा किरायेदारी मंे निवासरत लोगों को भिलाई में मोर मकान मोरआस के तहत 432 हितग्राहियों को मकान आबंटित कर लाभांन्वित किया जा चुका है।
कृष्णकुंज योजना -नगर पालिक निगम, भिलाई में कुष्णकुंज योजना के तहत सुन्दर विहार कुरूद में 0.50 हेक्टेयर भूमि पर बनाया गया है।जिसमें वन विभाग दुर्ग द्वारा 15 प्रजातिजैसे-आम, गंगाईमली, जामुन, शहतूत, चार, गूलर, कदम्ब, पीपल, नीम, बरगद, अमरूद, सीताफल, आंवला, मौलश्री एवं बादम पौधे लगाये गये है, जो पर्यावरण की सुन्दरता एवं शुद्ध आॅक्सीजन से पर्यावरण को हरा-भरा वातावरण प्रदानकरता है।
उद्यान- नगर पालिक निगम, भिलाई क्षेत्रांतर्गत 126 उद्यानों का निर्माण किया गया है।जिसमें विगत 4 वर्षो में 24 नये उद्यानों का निर्माण किया गया है।जिससे आम नागरिकों को सुबह माॅर्निंग वाॅक एवं बच्चो के खेलने के लिए खेल सामग्री तथा स्वास्थ्य सुविधा हेतु जिम सामग्री लगाया गया है।
राशनकार्ड- नगर पालिक निगम, भिलाई क्षेत्रांतर्गत विगत 4 वर्षो में निराश्रित 361, निःशक्तजन 619 तथा एपीएल 58,536 व्यक्तियों को राशन कार्ड वितरण कर लाभांन्वित किया गया है।
पत्रकारो के लिए सुविधाः- भिलाई के पत्रकारों की आकांक्षा है कि उन्हे भी सुविधाओं का लाभ मिले एवं कम से कम दर पर पत्रकारों एवं उनके परिवारों का ईलाज के लिए डायग्नोस्टिक सेंटरों में छुट, सामुदायिक भवनों के किरायों में छुट, पत्रकार सदन जहां 03 से 04 कमरें हो जिसमें अन्य जिलों से आने वाले पत्रकार ठहर सकें इसके लिए व्यवस्था की जावेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *