जीवन में खेलों और शिक्षा का महत्व एक समान : लखेश्वर

क्रिकेट प्रतियोगिताओं के समापन समारोह में पहुंचे विधायक बघेल =
बस्तर 03 April (Swarnim Savera) । विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल बकावंड और बस्तर ब्लॉकों के विभिन्न गांवों में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिताओं के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा और खेलों का हमारे जीवन में एक जैसी अहमियत है। नौकरियां सिर्फ पढ़ाई लिखाई के ही दम पर नहीं मिलतीं, बल्कि खेल भी नौकरी दिलाते हैं।
बस्तर विकासखंड की ग्राम पंचायत घाटलोहंगा में आयोजित माता पीलाबाई क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 में 16 टीमों ने हिसा लिया। फाइनल मैच घाट लोहंगा और दुबे उमरगांव के मध्य खेला गया। दुबे उमरगांव के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच बेहद रोमांचक रहा। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बहुत अच्छी खेल भावना दिखाते हुए उम्दा प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विधायक श्री बघेल ने कहा कि खेल का आयोजन राष्ट्रीय एकता की भावना को सशक्त करता है और भाईचारे की भावना प्रबल करता है। श्री बघेल ने कहा कि खेल में हार जीत अंतिम लक्ष्य नहीं है। खेल भावना जागृत होती है। जीत या हार से ज्यादा खेल भावना मायने रखती है। हाल के वर्षों में प्रदेशभर में खेल से संबंधित बुनियादी ढांचे को उन्नत करने के लिए साधारण प्रयास हुए हैं। खेल सुविधाओं के मामले में छत्तीसगढ़ अग्रणी राज्य बन गया है। विधायक ने कहा कि यह गर्व का विषय है कि खिलाड़ियों ने आयोजन के दौरान उच्चतम स्तर की खेल भावना का प्रदर्शन किया।
बकावंड ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सौतपुर के बरफागुड़ा में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच क्षमापुर और गिरोला के मध्य खेला गया। क्षमापुर ने 115 का रनों का टारगेट दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए गिरोला 12 ओवर में मात्र 78 रनों पर ही सिमट गई। इस तरह क्षमापुर ने मुकाबला जीत लिया। इस दौरान सरपंच गोपाल कश्यप, धरम सिंह, सत्येंद्र गागड़ा, चकर राम, बिगनेश्वर, सरपंच डमरूधर बघेल, उप सरपंच मुन्नालाल यादव, गदाधर ठाकुर, यशवंत तिवारी, चंपा बघेल, बालमती यादव, सुखपती बघेल, रोहित, आशीष, तुलसीराम ठाकुर, राजेश कुमार, ग्रामीण पुजारी अलदेव बघेल, मगतू राम कश्यप, महेंद्र बघेल, तुलसी राम ठाकुर, मनुराम नाग, मनोज कुमार कश्यप, तोमेश कुमार कौशल, अंतराम, तुलसी राम बघेल, जितेन बघेल, संतोष कश्यप, फलधर बघेल, कृष्ण तिवारी, इशु बघेल, धन्यसिंग बघेल, थावीर यादव, पंचगण, वालिंटियर, वरिष्ठ नागरिक, पीलाबाई माता क्रिकेट टूर्नामेंट समिति के कार्यकर्त्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *