नगपुरा में 06 माह के बच्चे के अपहरण एवं हत्या के मामले का खुलासा

दुर्ग 05 April, (Swarnim Savera) ,,, दिनांक 31.03.2023 को चौकी नगपुरा थाना पुलगाँव में प्रार्थिया श्रीमति मालती यादव पति दिलीप यादव, उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम नगपुरा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह रात्रि में अपने 06 माह के बच्चे दीपांशु यादव के साथ, अपनी म मुन्नी बाई के घर सोई थी रात्रि के समय में दिशा मैदान के लिये गई थी दिशा मैदान कर वापस घर आई तो बच्चा बिस्तर पर सोया हुआ था प्रार्थिया भी सो गई करीब रात्रि 03 बजे उठकर देखी तो प्रार्थिया का बच्चा बिस्तर पर नहीं था तब अपनी माँ मुन्नी बाई को उठाकर बताई आसपास तलाश किये, बच्चा नहीं मिलने पर प्रार्थिया की रिर्पोट पर अपराध क्रमांक 135/2023, थारा 363 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक दुर्ग अभिषेक पल्लव (भा.पु.से.) द्वारा अपहृत बालक की पतासाजी एवं आरोपी की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तारी करने के निर्देश प्राप्त हुये थे। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर (भा.पु.से.) एवं उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) दुर्ग राजीव शर्मा (रा.पु.से.), के मार्गदर्शन में प्रभारी एसीसीयु निरीक्षक संतोष मिश्रा, चौकी प्रभारी नगपुरा उप निरीक्षक मोरध्वज देशमुख एवं प्रभारी अंजोरा उप निरीक्षक पवन देवांगन के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर अपहृत बालक की शीघ्र पतासाजी एवं आरोपी गिरफ्तारी करने हेतु लगाया गया था।

टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा तकनीकी सहायता प्राप्त कर सीडीआर एवं घटना स्थल ग्राम नगपुरा के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर फुटेज देख कर अपहृत बालक की पतासाजी हेतु हर संभव प्रयास किया जा रहा था। इसी दौरान दिनांक 01.04.2023 को ग्राम के डबरी तालाब में अपहृत बच्चे का शव पानी में दिखाई दिया। जिसका शव पंचनामा बाद शव का पीएम कराया गया। टीम द्वारा आरोपी की शीघ्र पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु गाँव के सीसीटीवी फुटेज सूक्ष्मता से अवलोकन करने पर पाया गया कि रात्रि करीबन 02.40 पर एक महिला कत्था कलर की साड़ी पहने हुये अपने कन्धे पर बच्चे को ले जाते हुई दिखी, संदेही महिला का फुटेज को गाँव वालों एवं घर-परिवार के सदस्यों को दिखाये जाने पर संदेही महिला की पहचान बच्चे की माँ मालती यादव के रूप में हुई तथा पहनी हुई साड़ी की पहचान कराई गई तो साड़ी उसकी भाभी माया के द्वारा जवारा विर्सजन के दिन मालती को पहनने के लिये देना बताई तत्पश्चात मालती यादव को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जो अपना अपराध स्वीकार करते हुये बताई की मेरा पति मुझे मायका छोड़ने के पश्चात लेने के लिए नहीं आया एवं खर्चे के लिये पैसा भी नहीं देता था मुझे अपने बच्चे की चिंता होने लगती थी कि वह बड़ा होकर क्या करेगा। मैं मानसिकरूप से परेशान हो गई थी और चिड़चिड़ाहट में आकर अपने लड़के को दरमियानी रात्रि अपने गोदी में उठाकर उसकी हत्या करने की नीयत से गाँव के डबरी तालाब में ले जाकर तालाब के पानी में फेंक दी, जिससे तालाब में डूबने से बच्चे की मृत्यु हो गई, फिर घर वापस आकर मैं अपनी माँ को जगाकर बोली कि मेरा बच्चा बिस्तर पर नहीं है कोई उसे उठाकर ले गया है तब उसकी खोजबीन करने का बहाना बनाते रही बच्चा ना मिलने से सुबह होने पर चौकी नगपुरा जाकर झूठी रिपोर्ट भी की थी। आरोपिया के निशानदेही पर घटना के समय पहनी हुई साड़ी को जप्त किया गया है। आरोपिया के विरुद्ध अग्रिम कार्यवाही चौकी नगपुरा, थाना पुलगाव से की जा रही है।

       उक्त कार्यवाही में एसीसीयु से सउनि पूर्ण बहादूर, आरक्षक जगजीत सिंह, फारूक खान, शोभित सिन्हा, तिलेश्वर राठौर, खुरर्म बक्श, जुगनु सिंह, केशव साहू, नरेन्द्र सहारे, चित्रसेन, सनत भारती, कोमल, प्रदीप सिंह, धीरेन्द्र यादव, चौकी नगपुरा से सउनि छन्नू नेताम, प्र. आर. यशवंत सिंह, आर. अमित वर्मा, प्रशांत साहू, कुलदीप सिंह, तामेश्वर साहूउल्लेखनीय भूमिका रही।

आरोपिया :- मालती यादव पति दिलीप यादव, उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम पुलगाव,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *