विधायक जैन ने दिव्यांग बच्चों के जीवन में लाई खुशियों की बाहर

संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने किसी को सेलफोन दिए, किसी को ब्रेलकिट, तो किसी को हियरिंग किट
जगदलपुर 06 April, (Swarnim Savera) । क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के प्रयासों से जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के 17 दिव्यांग छात्र – छात्राओं को स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सहायक उपकरणों का वितरण किया गया।
दिव्यांग बच्चों को वितरित सहायक उपकरणों में मोबाइल फोन, स्मार्ट फोन, ब्रेलकिट, लो विजन किट, हियरिंग किट आदि शामिल हैं।
हायर सेकंडरी कन्या स्कूल क्रमांक 1 की छात्रा सरिता मंडावी व हाई स्कूल नेतानार के छात्र विकास कुमार को मोबाइल फोन, दृष्टि बाधित स्कूल के छात्र रविंद्र नेताम को स्मार्ट फोन, नागेश्वर मरकाम, योगेश दुग्गा व तामेश्वर सोरी को ब्रेल किट, प्राथमिक शाला की छात्रा मनीषा बघेल को लो विजन किट, प्राथमिक शाला लोहरापारा की छात्रा सरस्वती कश्यप को ब्रेल किट, माध्यमिक शाला बुरुदंवाड़ा सेमरा की छात्रा चंद्रमा, दृष्टि बाधित स्कूल के छत्रा परमेश्वर सोरी, नमन कुमार, भूपेंद्र कुमार व रोशनी दास को मोबाइल फोन, प्राथमिक शाला नेगीगुड़ा के छात्र मोनू चालकी को ब्रेल किट, प्राथमिक शाला पामेला के साहित्य कश्यप को लो विजन किट, प्राथमिक शाला नवीन अगहनपुर हियरिंग किट प्रदान किया गया। इस अवसर पर उपस्थित बच्चों एवं उनके अभिवावकों को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरणों का वितरण किया जा रहा है। सहायक उपकरण मिलने से ये बच्चे अब बेहतर ढंग से शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चों में देव का अंश होता है। शरीर के किसी एक अंग के काम नहीं करने के बाद भी उपर वाले ने उन्हें ऐसी खासियत दी है कि वे अपने मस्तिष्क से हर कार्य को संपादित कर सकते हैं। उन्होंने बच्चों के समक्ष प्रसिद्ध वैज्ञानिक स्टीफन हाकिंस का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि शारीरिक अक्षमता के बावजूद उन्होंने अपने मस्तिष्क के दम पर ब्रम्हांड की बहुत सी गुत्थी सुलझाई थी। इस दौरान विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ खंड शिक्षा अधिकारी मानसिंह भारद्वाज, बीआरसी गरुड़ मिश्रा, समावेशी शिक्षा प्रभारी अनिता मिश्रा, वरिष्ठ नेता ओंकार सिंह जसवाल, राजेश अहीर, शहर जिला कांग्रेस के महामंत्री गौरनाथ नाग, हेमू उपाध्याय, सूर्या पाणी, महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव सायमा अशरफ, महिला नेता एस नीला, युवा नेता रिखा कर्मा समेत बड़ी संख्या में पालक एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *