भारती विश्वविद्यालय दुर्ग में भाषण प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

दुर्ग 09 April, (Swarnim Savera) । भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग के शिक्षा विभाग एवं आंतरिक परिवाद समिति के संयुक्त तत्वावधान में ‘महावीर जैन के विचारों की वर्तमान परिप्रेक्ष्य में प्रासंगिकता’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में शिक्षा संकाय के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्देश्य महावीर जैन के विचारों को लोगों तक पहुंचाना था। कार्यक्रम के निर्णायक के रूप में डाॅ. एल. के. तिवारी एवं श्रीमती नीलम त्रेहान निर्णायक के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने महावीर जैन के विचारों की वर्तमान परिप्रेक्ष्य में प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। प्रतियोगिता में डी.एल.एड. की छात्रा तारिणी पटेल ने प्रथम स्थान, बी.एड. के भोलाराम ने द्वितीय स्थान और बी.एड. की छात्रा अंगिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. मंजू साहू ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन आंतरिक परिवाद समिति के संयोजक डाॅ. जे.पी. कन्नौजे ने किया। कार्यक्रम में डाॅ. मनोज मौर्य, विभागाध्यक्ष शिक्षा संकाय, डाॅ. स्वाती पाण्डेय, श्रीमती दुर्गा श्रीवास्तव, अखिलेश सेन सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *