भारती विश्वविद्यालय में मना मातृभूमि दिवस

दुर्ग 12 April, (Swarnim Savera) । भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग के अंग्रेजी विभाग द्वारा ‘मातृभूमि दिवस’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए एक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। इस प्रश्नोत्तरी में भारत एवं छत्तीसगढ़ के सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे गये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डाॅ. जे.पी. कन्नौजे, डीन शिक्षा विभाग, डाॅ. स्वाती पाण्डेय प्रोफेसर, शिक्षा विभाग, डाॅ. के.सी. भगत, सहायक प्राध्यापक मनोविज्ञान विभाग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. एल.के. तिवारी, सहायक प्राध्यापक अंग्रेजी विभाग ने किया। अंको की गणना श्रीमती गायत्री गौतम, सहायक प्राध्यापक शिक्षा विभाग द्वारा की गई। इस कार्यक्रम में सामान्य ज्ञान से संबंधित विभिन्न प्रश्नों का समावेश किया गया था जिसमें राजनीतिक, सामाजिक, खेल, भौगोलिक, विज्ञान एवं तकनीकी और सांस्कृतिक विषयों को शामिल किया गया था।
कार्यक्रम में सभी छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की और प्रश्नों का उत्तर देकर अपने सामान्य ज्ञान का परिचय दिया। डाॅ. स्वाती पाण्डेय ने बच्चों की कार्यक्रम में भागीदारी की सराहना की और उनका उत्साहवर्धन किया। साथ ही भविष्य के लिए कड़ी मेहनत करके इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेने हेतु प्रेरित किया। डाॅ. जे. पी. कन्नौजे ने कहा कि इस तरह की स्पर्धा में भाग लेने से सामान्य ज्ञान का स्तर बढ़ता है। पाठ्यसहगामी क्रियाएं व्यक्तित्व के विकास का हिस्सा बनती जाती हैं। प्रतिस्पर्धा की भावना और फलीभूत होती है।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तनु बंजारे बी.एस.सी गणित द्वितीय सेमेस्टर ने, द्वितीय स्थान लोकेन्द्र बी.एस.सी. फाॅरेंसिक साइंस द्वितीय सेमेस्टर ने और तृतीय स्थान शरद खापर्डे एलएलबी द्वितीय सेमेस्टर ने प्राप्त किया। प्रथम सांत्वना पुरस्कार मनीष सिंह फूड एंड न्यूट्रिशियन साइंस द्वितीय सेमेस्टर ने, द्वितीय सांत्वना पुरस्कार साक्षी दुबे एम.एस.सी. जुलाॅजी द्वितीय सेमेस्टर ने और तृतीय सांत्वना पुरस्कार वैशाली साहू बी.ए.एल.एल.बी. द्वितीय सेमेस्टर ने अर्जित किया। कार्यक्रम का समापन डाॅ. एल.के. तिवारी के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। इस अवसर पर डाॅ. वन्दना श्रीवास विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान विभाग, डाॅ. गुरु सरन लाल विभागाध्यक्ष पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *