दंतेवाड़ा: पंचायत उप चुनाव की मतदाता सूची प्रकाशित
दंतेवाड़ा, 12 अप्रैल 2023 (Swarnim Savera) । छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर के आदेशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन-2023 हेतु जनपद पंचायत कुआकोंडा अंतर्गत ग्राम पंचायत मैलावाड़ा तथा जनपद पंचायत कटेकल्याण अन्तर्गत ग्राम पंचायत गुड़से कुल 02 ग्राम पंचायतों के प्रारंभिक निर्वाचक नामावली का प्रकाशन 10 अप्रैल 2023 को प्रातः 10 बजे किया गया है एवं प्रकाशन दिनांक से निर्वाचक नामावली से संबंधित दावा-आपत्ति लेने का कार्य किया जा रहा है। सभी ग्राम पंचायतों में दावा-आपत्ति प्राप्त करने हेतु प्राधिकृत कर्मचारियों की नियुक्ति कर दी गई है। नाम जुड़वाने हेतु संबंधित ग्राम पंचायत के अन्तर्गत आने वाले भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रकाशित निर्वाचक नामावली में दर्ज होना आवश्यक है। प्राधिकृत कर्मचारी के पास निर्वाचक नामावली में नाम जुडवाने, विलोपित एवं संशोधन कराने हेतु 10 अप्रैल से 16 अप्रैल 2023 तक प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक एवं अंतिम दिवस 17 अप्रैल 2023 को अपराह्न 3 बजे तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। जिन मतदाताओं के नाम भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रकाशित निर्वाचक नामावली में दर्ज नहीं है या अन्य निर्वाचन क्षेत्र में दर्ज है वे मतदाता संबंधित ग्राम पंचायत के अन्तर्गत आने वाले निर्वाचक नामावली में अपना नाम शामिल कराकर संबंधित रजिस्ट्रीकरण अथवा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के समक्ष निर्धारित प्रारूप में 27 अप्रैल 2023 तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।