सोलर पंप में लगे केबल तार की चोरी को पाटन अनुविभाग पुलिस द्वारा पकड़ा गया

खेतों में लगे केबल तार मोटर पंप के वाईडिंग तार कि करते थे चोरी।

▪️ थाना पाटन एवं एसीसीयू की त्वरित कार्यवाही चोर के साथ खरीददार पर भी पुलिस द्वारा कसा शिकंजा किया गिरफ्तार।

▪️15 से अधिक मामलो का खुलासा।

▪️राजनांदगांव, दुर्ग, धमतरी, बेमेतरा, बालोद क्षेत्रों में देते थे घटना को अंजाम दिन में रेकी कर रात में करते थे चोरी।

▪️ सौर प्लेट वाले खेत में आरोपी द्वारा रेकी के दौरान संदेह के आधार पर पूछताछ करने पुलिस को मिली सफलता।

▪️पाटन अनुविभाग के थाना पाटन, रानीतराई, जामगांव, अण्डा, उतई, अम्लेश्वर, के कुल 10 अपराधों में आरोपी रहा संलिप्त।

Durg, 12 April, (Swarnim Savera) / केबल वायर चोरी होने की सूचना लगातार मिल रही थी, जिसे पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव एवं अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनंत साहू के दिशा निर्देश पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन देवांश सिंह राठौर एवं उप पुलिस अधीक्षक क्राइम राजीव शर्मा के नेतृत्व में चोरो के विरूद्ध कार्यवाही हेतु गंभीरता से लेते हुए प्रभारी एसीसीयू निरीक्षक संतोष मिश्रा, थाना प्रभारी पाटन राजकुमार लहरे, उपनिरीक्षक ऐनु राम देवांगन थाना प्रभारी थाना रानीतराई को निर्देशित किया गया था।

           थाना पाटन को सूचना मिली की ग्राम सोनुपर के खेत में लगे सोलर प्लेट के पास दो संदिग्ध व्यक्ति नजर आ रहे है कि सूचना पर क्षेत्र में पता तलाश कर रही थाना पाटन एवं एसीसीयू की टीम को तत्काल सूचना स्थल के लिए रवाना किया गया संदेहियों से पूछताछ करने पर खेत खरीदी बिक्री करने देखने आना बताया गया जिससे अन्य प्रश्न करने पर उचित जवाब नहीं मिला संदेह के आधार पर थाना पाटन लाकर पूछताछ करने पर बताया तरीघाट में खारून नदी किनारे सोलर पंप हाउस में मोटर पंप के वाईडिंग तांबा तार को चोरी करना स्वीकार किया।

        पूछताछ करने पर बताया कि विगत् 05 वर्षों से आस-पास के क्षेत्र पाटन, रानीतराई, जामगांव, अण्डा, उतई, अम्लेश्वर, भिलाई 03, भखारा, धमतरी, बालोद, रनचिरई, राजनांदगांव एवं अन्य क्षेत्रों में दिन में अपने साथी मनोज कुमार विश्वकर्मा पिता शंकर लाल निवासी ग्राम हिर्री थाना पुलगांव के साथ मोटर सायकल टीव्हीएस एक्सएल क्रं. सीजी 07-एए-4783 से दिन में जाकर रेकी करता था और रात में जाकर घटना को अंजाम देता था। पिछले वर्ष माह जुलाई सन्2022 में ग्राम अमलीडीह में खेत में लगा केडा विभाग का सोलर पैनल सबमर्सिबल पम्प एवं केवल वायर करीब 150 फीट, माह अगस्त 2022 में ग्राम झीटखार, जामगांव (एम) खेत में लगा स्टार्टर ऑटो बॉक्स वायर को चोरी कर ले गया था, माह दिसम्बर 2022 में रानीतराई क्षेत्र के ग्राम बोरेन्दा में नदी किनारे लगे क्रेडा विभाग का सोलर पैनल केवल वायर करीब 100 मीटर को काटकर चोरी कर ले गया, उसके 02 दिन बाद ग्राम खपरी नाला शमशान घाट के पास लगा सोलर पैनल का 600 मी. केवल वायर को काटकर चोरी कर ले गया, उसके 01 सप्ताह के बाद अण्डा क्षेत्र के ग्राम आमटी में नदी किनारे लगे सोलर सिस्टम पैनल में लगे मोटर पम्प खोलकर कॉपर वाईडिंग वायर, जनवरी 2023 में जामगांव (आर) क्षेत्र के ग्राम भैंसबोड़, गब्दी नाला के पास खेत में लगे सोलर सिस्टम के केवल वायर करीब 100 मी., कुम्हली से परसाही जाने रोड किनारे तालाब में लगा सोलर पैनल के वायर करीब 100 मी. को काटकर चोरी कर ले गया, माह फरवरी 2023 में ग्राम असोगा, रानीतराई के चारागाह में लगे मोटर पम्प को निकालकर स्टार्टर, सर्किट करीब 200 फीट केवल वायर को चोरी कर ले गये, करीब 15 दिन पूर्व मार्च महीना में ग्राम तेलीगुण्डरा में नाला में लगे सोलर पैनल में लगे मोटर के वायर को काटकर 03 मोटर को तोड़-फोड़कर उसमें लगे कॉपर वायर को निकालकर चोरी कर ले गये, करीब 01 सप्ताह होने जा रहा हैं ग्राम तर्रीघाट में नदी किनारे लगा क्रेडा विभाग का सोलर पैनल के मोटर को तोड़-फोड़कर कॉपर वायर को निकालकर चोरी कर अपने पास रखना, ग्राम बोरेन्दा एवं खपरीनाला से चोरी किये हुये केवल वायर को जलाकर उसमें लगा कॉपर को निकालकर नरेन्द्र बर्तन भण्डार, इन्दिरा मार्केट, दुर्ग में सर्वेश कसेर के पास 500/ रू. किलो के हिसाब से 07 किलो कॉपर बिक्री करना, ग्राम भैंसबोड़, कुम्हली, असोगा, आमटी, झीट, अमलीडीह, तेलीगुण्डरा, उतई, पतोरा, मुड़पार, उमरपोटी क्षेत्र से केवल वायर चोरी किया जिसे जलाकर निकले कॉपर को एवं लोहे के टुकड़े को धनेश्वर साहू के कबाड़ी दुकान, रामनगर आजाद चौक, भिलाई के पास 500/ रू. किलो के हिसाब से बिक्री करना बताया, एवं घटना में प्रयुक्त हथौडी, कटर, पाना, पेचकस तथा मोटर सायकल टीव्हीएस एक्सएल क्र. सीजी 07-एए-4783 को आरोपी के घर से बरामद कर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपीयों को दिनांक 12.04.2023 को गिर कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

        उक्त चोरी किये घटना का खुलासा करने में निरीक्षक राजकुमार लहरे थाना प्रभारी पाटन, निरी. संतोष मिश्रा एसीसीयू प्रभारी, उनि ऐनु देवांगन, सउनि चंद्रशेखर सोनी, सउनि जितेन्द्र चंद्राकर, सउनि रेमन साहू, सउनि राघवेन्द्र सिंह, प्र. आर. रोमन सोनवानी, प्र. आर. सतीश कश्यप, आर. राजकुमार चंद्रा, पंकज चतुर्वेदी, अश्वनी यदु, की महत्वपूर्ण भूमिका रही। 

गिरफ्तार आरोपी – 1. सुख देव राय उर्फ दुखु पिता सुरेन्द्र राय उम्र 48 वर्ष सा. केम्प 01

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *