पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेंगे सेना भर्ती परीक्षा केन्द्र में
दुर्ग, 12 अप्रैल 2023 (Swarnim Savera) /ऑनलाईन कॉमन एंट्रेस टेस्ट के माध्यम से 17 अप्रैल को शुरू होने वाली सेना भर्ती परीक्षा के लिए बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल होंगे। भर्ती के लिए निर्धारित भिलाई के परीक्षा केंद्र पार्थिवी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट सिरसाकला केंद्र के द्वितीय एवं तृतीय तल पर निर्धारित समयानुसार परीक्षा का आयोजन विभिन्न शिफ्ट में होना है। जिसमें लगभग प्रत्येक शिफ्ट में 300 विद्यार्थी प्रतिदिन उपस्थित होंगे। परीक्षा के दौरान कोई अप्रिय घटना घटित न हो इसके लिए 17 अप्रैल से 26 अप्रैल तक जिला प्रशासन व पुलिस विभाग के समन्वय से भीड़ के नियंत्रण व सुरक्षा के दृष्टिकोण को ध्यान में रखकर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा।