नगरनार तालाब में डूबने से मृत बच्चों के परिजनों से मिले बैज
दुखी परिवारों को बंधाया ढांढस, हरसंभव व मदद का दिया आश्वासन=
नगरनार 01 May, (Swarnim Savera) । तालाब में डूबने से मृत यहां के तीन स्कूली बच्चों के शोक संतप्त परिवारों का दुख बांटने बस्तर के संवेदनशील और सहृदय सांसद दीपक बैज सोमवार को अचानक नगरनार पहुंच गए। श्री बैज ने तीनों परिवारों को ढाढ़स बंधया और उन्हें हरसंभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।
कुछ दिनों पहले नगरनार के तालाब में नहाने गए प्राथमिक शाला के तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई थी। मृत बच्चों में प्रियांशु कश्यप पिता शंभूनाथ कश्यप, विक्की बेसरा पिता तुलाराम बेसरा, प्रमोद पिता सोमदास शामिल हैं। तीनों की उम्र 8 से 9 वर्ष के बीच थी। आज सांसद दीपक बैज ने नगरनार पंहुचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त करते हुएउन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने तीनों परिवारों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। श्री बैज की संवेदनशीलता से दुखी परिवारों और अन्य ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली।ग्रामीणों ने कहा कि बेहद व्यस्तता के बावजूद सांसद दीपक बैज अपने निर्वाचन क्षेत्र के ग्रामीणों के सुख दुख में बराबर साथ खड़े हो हो जाते हैं, यह बहुत बड़ी बात है। इस दुख की घड़ी में सांसद प्रतिनिधि धनुर्जय दास, सरपंच लेखन बघेल समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।