स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में विश्व पुस्तक दिवस का आयोजन
Bhilai, 02 May, (Swarnim Savera) / विश्व पुस्तक दिवस के उपलक्ष में स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको के ग्रंथालय विभाग द्वारा ग्रंथालय के विषय में विचारों की अभिव्यक्ति एवं पुस्तक पठन का आयोजन किया गया आमतौर पर इसे लेखक, चित्रकार के द्वारा आम लोगों के बीच में पढ़ने को प्रोत्साहन देने के लिए मनाया जाता है किताबों को पढ़ने के लिए यह विश्व स्तर का उत्सव है वर्ष 1995 से मनाया जा रहा है
कार्यक्रम का उद्देश्य पाठकों एवं विशेष रूप से वंचित पाठकों को उनके बौद्धिक विकास के लिए पढ़ने की आदत विकसित करने के लिए प्रेरित करना है प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला ने कहा कि मनुष्य की सच्ची दोस्त हैं पुस्तकें किसी व्यक्ति की किताबों का संकलन देखकर ही आप उनके व्यक्तित्व का अंदाजा लगा सकते हैं महाविद्यालय के सीओओ डॉ दीपक शर्मा ने कहा कि वास्तव में अगर किताबें ना हो तो बहुत से कार्य तो हमारे अधूरे ही रह जाएंगे ज्ञान मनोरंजन और अनुभव की बात कहती यह किताबें यूं ही नहीं पूजी जाती जीवन का हर अर्थ पूर्ण अनुभव सहेज लिया जाए तो आने वाला कल और भी सुंदर बन सकता है कार्यक्रम की संयोजिका नीलिमा साहू ग्रंथपाल ने बताया की पुस्तकों एवं संदर्भ ग्रंथों का संग्रहण समस्त विद्यार्थियों की आवश्यकता के अनुसार किया जाता है महाविद्यालय के ग्रंथालय में समस्त प्रतियोगिता परीक्षाओं की पुस्तकें एवं पत्रिका भी उपलब्ध कराई जाती है तथा विद्यार्थियों को एक घंटे प्रत्येक दिवस प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए ग्रंथालय का उपयोग करने दिया जाता है इस कार्यक्रम में समस्त बी.एड. के विद्यार्थियों एवं ग्रंथालय सहायक नेहा भारती का विशेष योगदान रहा।विधार्थियो ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि महाविद्यालय ग्रन्थालय में पाठ्य पुस्तकों के अलावा अभिप्रेरक,प्रतियोगी,ऐतिहासिक,साहित्य एवम अंचल के साहित्य के पुस्तकों की विस्तृत श्रृंखला है जिसे पढ़कर हम ज्ञानवर्धन कर सकते है