शहर के वार्डों के विकास के लिए नहीं होगी धन की कमी: रेखचंद
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहले भी दी है शहर को करोड़ों की सौगात =
= गढ़बो नवा जगदलपुर की परिकल्पना हो रही है साकार =
जगदलपुर 10 May, (Swarnim Savera) । नगर निगम के लोकमान्य तिलक वार्ड में लगभग 27 लाख रूपए की लागत से निर्मित होने वाली दो सीसी सड़क तथा एक सड़क के बीटी रिन्यूअल कार्य का बुधवार को संसदीय सचिव व जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन ने भूमिपूजन किया।
धरमपुरा वार्ड 2 में दुर्गा मंडप के समीप आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम विधायक रेखचंद जैन, नगर निगम अध्यक्ष कविता साहू, राजस्व विभाग के सभापति राजेश राय, वार्ड पार्षद दयाराम कश्यप व अन्य पार्षदों ने भूमिपूजन किया। तत्पश्चात उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए श्री जैन ने कहा कि वार्डों के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं है और न होगी। 2018 में राज्य में कांग्रेस की सरकार गठित होने के बाद से अब तक जगदलपुर नगर के विकास और जन सुविधाओं से जुड़े सैकड़ों कार्य मंजूर किए गए हैं। संसदीय सचिव श्री जैन ने कहा कि 15 साल के भाजपा शासनकाल और कांग्रेस के शासनकाल में अब हो रहे कार्यों की तुलना जनता कर रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में गढ़बो नवा जगदलपुर की परिकल्पना साकार की जा रही है। शहर को अब तक करोड़ों रुपयों की सौगात मिल चुकी है और भविष्य में भी करोड़ों रुपए जरूर मिलेंगे। कार्यक्रम के दौरान नगर निगम आयुक्त केएस पैकरा, निगम सभापति कविता साहू, एमआईसी सदस्य राजेश राय, वार्ड पार्षद दयाराम कश्यप, सुखराम नाग, बलराम यादव, भूपेंद्र कश्यप, शरद पाणिग्रही, योगेश्वर मेश्राम, दयावती देवांगन, रामती यादव, रीना विश्वास, परितोष विश्वास, सुखरू बघेल, गणेश कश्यप, श्याम सुंदर नाग, संजीत समद्दार, विक्रम सरकार, बलराम ध्रुव, हेमू उपाध्याय, संतोष सिंह, कुलदीप भदौरिया, ईई एमपी देवांगन, सहायक अभियंता रवि सिन्हा, उप अभियंता बसंत कुंजाम, चर्चित चांडक आदि मौजूद थे।कार्यक्रम का संचालन एल्डरमैन कौशल नागवंशी ने किया।