डाॅक्टर और मरीज के बीच की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी होती है नर्स : Prof. Lilly Sunny
Durg, 11 May, (Swarnim Savera) / अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस हर साल 12 मई को नर्सो द्वारा समाज मेें दिये गये योगदान को याद करने के लिए दुनिया भर में मनाया जाता है। नोबल नर्सिंग सेवा की शुरूवात करने वाली फ्लोरेंस नाईटेंगल के जन्म दिवस पर हर साल मानया जाता है। इस दिवस को पहली बार सन 1965 में मनाया गया। भारती काॅलेज आॅॅफ नर्सिंग में विभिन्न कार्यक्रर्मो का आयोजन किया गया। मानव सेवा ही माधव सेवा है। सन 2023 के लिए अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस की थीम “Our Nurses. Our Future ” है।
नर्सिंग को विश्व के सबसे बड़े स्वास्थ्य सेवा के रूप में मनाया जाता है। छत्तीसगढ़ राज्य में भी हर्षोउल्लास के साथ अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है। डाॅक्टर और मरीज के बीच की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी नर्स होती है। डाॅक्टर केवल दवाओ को निर्धारित करता है एवं रोग का निदान करता है लेकिन आखिर में, वह नर्स होती है जिसके उपर मरीज के उपचार की वास्तविक जिम्मेदारी निर्भर करती है।