फाईट द बाइट के तहत् कालोनी पुरस्कृत

दुर्ग 12 मई 2023 (Swarnim Savera) /कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी. मेश्राम, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सी.बी.एस. बंजारे के मार्ग दर्शन में मच्छर उन्मूलन अभियान 2023 (फाईट द बाइट) 01 से 15 अप्रैल 2023 तक स्वच्छता अभियान कॉलोनी एशोसियेशन में चलाया गया। 16 अप्रैल से 22 अप्रैल 2023 तक सर्वेक्षण कार्य किया गया, टीम को कुल 57 सर्वेक्षण सूची सभी नगर निगम से प्राप्त हुआ। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा गठित टीम के द्वारा मूल्यांकन सूची का अंतिम सूची का नगर निगम के आधार पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय की प्राप्त कालोनी का सम्मान समारोह 12 मई 2023 को जिला अस्पताल के टेलीमेडिसिन कक्ष में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी. मेश्राम, विशिष्ट अतिथि सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पाताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय डॉ. वाय. के. शर्मा, आर.एम.ओ. डॉ. अखिलेश यादव, डब्ल्यू.एच.ओ. स्टेट कल्सल्टेंट डॉ.एस. प्रधान एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सी.बी.एस. बंजारे के अध्यक्षता में सभी नगरी निकाय के कालोनी एसोसियेशन के अध्यक्षकों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को पुष्पगुच्छ प्रशस्ति पत्र एवं मोमेन्टो दे कर सम्मान किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी. मेश्राम ने बताया कि नगर निगम भिलाई में प्रथम वंदना रेसीडेंसी, द्वितीय कुबेर इन्चलय, तृतीय ड्रिम होम दुर्ग नगर निगम में प्रथम वर्धमान हाईट, द्वितीय स्थान लक्ष्मी हाईटेज बोरसी, तृतीय ऋषभ ग्रीन सिटी पुलगांव, नगर निगम रिसाली में प्रथम बसेरा इन्क्लेव, द्वितीय द चौव अपार्टमेंट, तृतीय मधुरिसा हाईट्स फेस 01, नगर निगम चरोदा में प्रथम सिद्धार्थ टाउन, द्वित्तीय वृन्दावन रेसीडेंसी, तृतीय महामाया अपार्टमेंट, नगर पालिका अम्लेश्वर में प्रथम वुडआईलैण्ड कालोनी, द्वितीय देवनागरिय कालोनी, तृतीय स्थान महादेव वाटिका को प्राप्त हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *