पास कराने और नंबर बढ़वाने के नाम पर वसूली कर रहा कर्मी
महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय के एक कर्मचारी पर एनएसयूआई नेता धवल जैन ने लगाया वसूली का आरोप =
जगदलपुर 13 May, (Swarnim Savera) । विश्वविद्यालयीन परीक्षाओं में पास करवाने और नंबर बढ़वाने के नाम पर महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय के एक कर्मचारी द्वारा छात्र – छात्राओं से जमकर धन की उगाही की जा रही है। आरोप है कि यह कर्मचारी फेल होने का भय दिखाकर वसूली करने में लगा हुआ है।
एनएसयूआई के राष्ट्रीय सह संयोजक धवल जैन ने एक बयान जारी कर कहा कि महेंद्र कर्मा यूनिवर्सिटी के एक कर्मचारी ने शिक्षा के मंदिर को उगाही का अड्डा बना लिया है। यह कर्मचारी छात्रों को पहले यह भय दिखाता है कि वे फेल हो गए हैं। फिर संबंधित विद्यार्थियों को परीक्षा में उत्तीर्ण करवाने और नंबर बढ़वाने का लालच देकर मोटी रकम की डिमांड करता है। उक्त कर्मचारी द्वारा लगातार छात्रों पर पैसे के लिए दबाव बनाया जा रहा है। कर्मचारी के इस कृत्य का एनएसयूआई ने कड़ा विरोध करते हुए जांच व कार्रवाई की मांग की है।एनएसयूआई नेता धवल जैन ने कहा है कि उक्त कर्मचारी द्वारा पहले छात्रों को प्रलोभन दिया गया कि परीक्षा में वह न केवल उनके नंबर बढ़वा देगा अपितु फेल होने की स्थिति में पास भी करवा देगा। लालच में आकर बड़ी संख्या में छात्रों ने उक्त कर्मचारी को 5 हजार से लेकर 10 हजार रु. तक दे दिए हैं। कर्मचारी ने उन छात्रों, जिनके पास नगद पैसे नहीं थे, उसने ऑनलाइन माध्यम से रकम अपने खाते में ट्रांसफर कराई है। इसके बाद उक्त कर्मचारी ने छात्रों से फेल होने से बचने के लिए और रकम की मांग की, परंतु छात्रों के पास पैसे न होने के कारण उन्होंने असहमति जताई।इसके बाद भी विश्वविद्यालय के कर्मचारी ने छात्रों को परेशान करना नहीं छोड़ा। अंततः परेशान होकर छात्रों ने अपनी व्यथा एनएसयूआई के राष्ट्रीय सह संयोजक धवल जैन को बताई। इसके बाद धवल जैन ने अपने स्तर पर मामले की जांच की, तो छात्रों की शिकायत को सही पाई गई।धवल जैन ने कहा है उनके पास इस बात के पुख्ता प्रमाण और दस्तावेज हैं कि उक्त कर्मचारी द्वारा छात्रों से वसूली की गई है। इसके बाद धवल द्वारा संबंधित कर्मचारी पर दबाव बनाकर छात्रों के पैसे वापस दिलाए।
धवल जैन ने विश्व विद्यालय प्रबंधन से मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने के बाद उचित कार्रवाई करे।