नफरत की राजनीति को कर्नाटक की जनता ने नकारा : दीपक बैज
बस्तर 13 May, (Swarnim Savera) । सांसद दीपक बैज ने कहा है कि कर्नाटक की जनता ने नफरत की राजनीति को सिरे से नकारते हुए भाजपा को आईना दिखा दिया है। देश की जनता का विश्वास अब फिर से कांग्रेस पर बढ़ गया है। यह विश्वास हमारे नेता राहुल गांधी ने जगाया है।भारत की जनता अब कांग्रेस को देश की बागडोर सौंपने आतुर है।
बस्तर के युवा सांसद दीपक बैज कांग्रेस को कर्नाटक विधानसभा के चुनावों में मिली बंपर जीत पर उक्त बातें कहीं। श्री बैज शनिवार को जब कर्नाटक विधानसभा के चुनावी नतीजे आ रहे थे, तब नारायणपुर के दौरे पर थे। वहां उन्होंने विधायक चंदन कश्यप और कांग्रेस के नारायणपुर प्रभारी मलकित सिंह गैदू और स्थानीय कांग्रेसजनों के साथ जीत की खुशी मनाई। इस दौरान जमकर पटाखे छोड़े गए तथा मिठाई बांटी गई। आतिशबाजी से पूरा नारायणपुर गूंजता रहा। कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद श्री बैज ने कहा कि देश कांग्रेस के हाथों में ही सुरक्षित रह सकता है, यह बात देश की जनता अब समझ चुकी है। हमारे नेता राहुल गांधी ने भाजपा द्वारा देश में घोले जा रहे जहर और समुदायों के बीच भरी जा रही नफरत को दूर करने के लिए भारत जोड़ो यात्रा निकालकर साढ़े तीन हजार किमी से भी ज्यादा पैदल सफर किया। इस दौरान राहुल गांधी ने प्रेम और भाईचारे का जो संदेश प्रसारित किया, उसका असर अब दिखाई देने लगा है। श्री बैज ने कहा कि कर्नाटक से संदेश आ गया है कि देशवासी भाजपा के छल प्रपंच, विभाजनकारी कृत्यों को अब समझ चुकी है। अब पूरे देश में कांग्रेस का परचम फिर से लहराने वाला है। सांसद दीपक बैज ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी राहुल गांधी की सोच को आत्मसात करते हुए राज्य में नफरत की दीवार को तोड़ते हुए सभी वर्गों के लोगों के समग्र उत्थान में प्रणप्राण से लगे हुए हैं और अगले विधानसभा चुनावों में छत्तीसगढ़ में पुनः भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सत्ता सम्हालेगी। कार्यकर्त्ताओं को विधायक चंदन कश्यप और मलकित सिंह गैदू ने भी संबोधित किया।