छोटे से गांव की आदिवासी बेटी नीतू सिंह ठाकुर बनी डीएसपी

सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग के पदाधिकारियों ने दी बधाई =
बस्तर 13 May, (Swarnim Savera) । लोकसेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण कर बस्तर विकासखंड के छोटे से गांव घोटिया की निवासी आदिवासी बेटी नीतू सिंह ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक बन गई है। सर्व आदिवासी समाज के युवा प्रभाग के पदाधिकारियों ने घोटिया स्थित निवास में पहुंचकर नीतू सिंह ठाकुर को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
बस्तर ब्लॉक के ग्राम घोटिया निवासी चंद्रभान सिंह ठाकुर एवं रामबती ठाकुर की सुपुत्री नीतू सिंह छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग की वर्ष 2021 की परीक्षा उत्तीर्ण कर उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) के पद पर चयनित हुई है। उसके डीएसपी बनने पर समाज के पदाधिकारियों ने नीतू सिंह ठाकुर एवं उनके परिवार से मुलाकात की। उन्होंने इस सफलता के लिए नीतू व परिजनों को बधाई दी। समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि आदिवासी समाज की बेटी की इस सफलता पर हम आज गौरवांवित महसूस कर रहे हैं। आज नीतू सिंह ठाकुर की सफलता क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा है। उनसे प्रेरणा लेकर अब क्षेत्र के युवा भी इस तरह के उच्च स्तरीय परीक्षाओं की तैयारी करेंगे।इस दौरान युवा प्रभाग के संभागीय उपाध्यक्ष लंबोदर मौर्य, घोटिया सरपंच डमरु कश्यप, विजय कश्यप, जिला मीडिया प्रभारी भुवनेश्वर बघेल, करन बघेल, घोटिया युवा प्रभाग अध्यक्ष बालसिंह कश्यप, सचिव टुंगु मौर्य, गोविंद बघेल, बुदमन कश्यप, पिलधर कश्यप, कार्तिक बघेल, गणेश निषाद, महेश बंछोर आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *