ओडिशा उत्कर्ष सम्मान 2023 एवं महानदी उत्सव कार्यक्रम आयोजित
कर चले हम फ़िदा “गीतों से गुंजायमान हो उठा परिसर
ओडिशा राज्य में हिंदी अखबार की बेहद जरूरत: मोहम्मद मुकीम
कटक 13 May, (Swarnim Savera) : कटक स्थित मारवाड़ी कल्ब परिसर में सैल्यूट तिरंगा एवं महानदी सुपरफास्ट के संयुक्त तत्वावधान में “ओडिशा उत्कर्ष सम्मान “2023 एवं “महानदी उत्सव”पर एक भव्य समारोह का आयोजन हुआ।
मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर माननीय विधायक मोहम्मद मुकीम ,शैलेश कुमार वर्मा प्रदेश अध्यक्ष सैल्यूट तिरंगा ,कमल कुमार सिकारिया महासचिव सैल्यूट तिरंगा,अविनाश मिश्रा संपादक महानदी सुपरफास्ट सम्मानित अतिथि नथमल चनानी (समाजसेवी), श्यामसुंदर पोद्दार (समाजसेवी), डॉ भी राजेंद्र राजू (पूर्व जनसंपर्क अधिकारी ग्रिडको) प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम का मंच संचालन मनोज शर्मा ने करते हुए अतिथियों को मंचासीन करवाया। वहीं सैल्यूट तिरंगा के कार्यकताओं ने मुख्य अतिथि सह अन्य अतिथियों का स्वागत किया।
ओडिशा उत्कर्ष सम्मान एवं महानदी उत्सव कार्यक्रम जो सैल्यूट तिरंगा ( राष्ट्रवादी संगठन) द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर जम्मू-कश्मीर के पुंछ में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए एक मिनट का मौन रखकर भारत माता को नमन करते हुए भव्य कार्यक्रम की शुरुआत की।
मौके पर बच्चों द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना और देशभक्ति गीत पर आधारित नृत्य गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शमां बांधने में सहायक बने और बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने खूब वाहवाही बटोरी। मौके पर सैल्यूट तिरंगा के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश कुमार वर्मा ने सैल्यूट तिरंगा के बारे में विस्तृत से जानकारी देते हुए कहा कि सैल्यूट तिरंगा देश में रक्षा एवं सुरक्षा में तैनात सैनिकों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित करने की कोशिश निरंतर जारी है और करती रहेगी।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा की लोकतंत्र का चौथा स्तंभ मीडिया है। सैल्यूट तिरंगा देश के रक्षा एवं सुरक्षा में तैनात सैनिकों के लिए सेवा कर सकती है तो लोकतंत्र का चौथा स्तंभ मीडिया के लिए क्यों नहीं कर सकती है। गौर से देखा जाए तो समाज को अगर आईना दिखाने की जरूरत पड़ती है तो वह काम मीडिया ही करती है।
उन्होंने अपने भाषण में यह भी कहा कि मीडिया आज भी सुरक्षित नहीं है अगर वह सच लिखती है तो उसके कई दुश्मन भी पैदा होते है लेकिन कलम का सिपाही ना कभी रुका है और न रुकेगा।
वहीं दूसरी ओर उन्होंने संपादक महोदय अविनाश मिश्रा को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनमें इतनी शक्ति है कि आज वह महानदी सुपरफास्ट जैसे हिंदी दैनिक अखबार निकालकर राष्ट्रभाषा को बचाने का काम कर रहे हैं और समाचार पत्र के माध्यम से ओडिशा और छत्तीसगढ़ को जोड़ने का प्रयास निरंतर कर रहे हैं। महासचिव कमल सिकारिया ने सैल्यूट तिरंगा द्वारा किए जा रहे समाजिक कार्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि सैल्यूट तिरंगा भारतवर्ष के 26 राज्य एवं 15 अन्य देशों में राष्ट्रवाद के ऊपर काम कर रही है.
महानदी सुपरफास्ट के संपादक अविनाश मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदी राष्ट्र भाषा होने के बावजूद भी ओडिशा राज्य सरकार ने हिंदी अखबार को मान्यता नहीं दी है। अखबार विज्ञापन के भरोसे ही चलता है। वहीं उन्होंने बताया कि चार साल के लंबे संघर्ष के बाद उन्होंने ओडिशा राज्य सहित छत्तीसगढ़ राज्य में महानदी सुपरफास्ट की पाठकों के बीच एक जगह बनाने में सफल रहे और उनका ये प्रयास निरंतर जारी रहेगा।
वहीं मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ओडिशा राज्य में हिंदी अखबार प्रकाशित करना बहुत ही कठिन व संघर्ष से भरा हुआ है। उसके बाबजूद महानदी सुपरफास्ट ने ओडिशा राज्य सहित छत्तीसगढ़ राज्य में अपने पाठकों के दिल में जगह बनाते हुए दोनों राज्यों को जोड़ने की कोशिश कर एक अनूठी मिसाल कायम रखने में सहायक बने हुए हैं। वहीं दूसरी ओर उन्होंने आश्वासन दिया कि अखबार को आगे बढ़ाने में हर संभव उनकी कोशिश रहेगी। वहीं उन्होंने बताया कि सैल्यूट तिरंगा की कार्यप्रणाली एक सराहनीय कदम है। कोरोना काल में जरुरतमंदों को आक्सीजन सिलिंडर मुहैया करवाने के साथ लोगों की जिंदगी बचाने में अहम भूमिका निभाई है जो तारीफों के काबिल है।देश के वीरपुत्रों के लिए सैल्यूट तिरंगा की कार्यप्रणाली एक सराहनीय कदम सहित एक अनूठी मिसाल कायम रखने में सहायक बन गई है।
मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले गणमान्य नागरिकों को अतिथियों ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। वहीं दूसरी ओर ओडिशा राज्य के सुंदरगढ़ जिले राजगांगपुर शहर के वरिष्ठ पत्रकार राजेश दाहिमा को दिवंगत बड़े बेटे की मौत के बाद पुत्रवधू का दुसरा विवाह करवाने और उसकी जिंदगी संवारने के लिए महानदी सुपरफास्ट के वार्षिकोत्सव के भव्य समारोह में उन्हें भी सम्मानित किया गया। वहीं इस भव्य समारोह में राजकीय सम्मान एवं राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित अवकाश प्राप्त शिक्षिका श्रीमती सुकांति महंती, कटक आरपीएफ इंस्पेक्टर इंचार्ज अनिल सिंह, जवाहर नवोदय विद्यालय मुंडली कटक के प्रिंसिपल रामराज सिंह, समाजसेवी रुपेश दोशी, राष्ट्रीय कवि विक्रमादित्य सिंह, पत्रकार सुधाकर कुमार शाही, आशुतोष कुमार सिंह, राजनाथ चतुर्वेदी, अमित मुंधड़ा, अनिल कुमार वर्मा अधिवक्ता बिभुति भूषण मिश्रा, प्रकाश अग्रवाल (छोटू), कल्पना जैन, गोपाल बंसल, पवन धानुका, अश्वनी कुमार पति सहित कई अन्य विभूतियों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में महासचिव कमल सिकारिया ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सभी संस्थाओं के सदस्यों एवं पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि आपकी उपस्थिति से आज यह कार्यक्रम सफल हो पाया है इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सैल्यूट तिरंगा के सभी सदस्यों सहित अन्य लोगों का भी सराहनीय योगदान रहा.