सेवा की प्रतिमूर्ति नर्सो को अवार्ड देकर किया गया सम्मानित

वर्ल्ड नर्सिंग डे पर महारानी अस्पताल में हुआ समारोह =
जगदलपुर 14 May, (Swarnim Savera) । महारानी अस्पताल जगदलपुर के शहीद गुंडाधुर सभागार में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन जगदलपुर द्वारा “अवर नर्सेस, अवर फ्यूचर ” थीम पर मनाया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली सेवा की प्रतिमूर्ति नर्सेस को अवार्ड से नवाजा गया।
शहरी कार्यक्रम प्रबंधक संजीव दुबे ने बताया की नर्सों के योगदान को याद करने और उनके प्रति सम्मान व्यक्त करते के लिए अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है। इसी तारतम्य में नर्सों द्वारा दी जा रही उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र व शील्ड संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं बस्तर संभाग द्वारा प्रदान की गई। सर्वश्रेष्ठ स्क्रीनिंग के लिए शिवानी नायक सीएचओ अघनपुर, बेस्ट राजेनिंग एलेशा जॉयल, बेस्ट वेलनेस एक्टिविटी के लिए स्टॉफ नर्स सुमन मौर्य, सर्वश्रेष्ठ अपकिप के लिए स्टॉफ नर्स वर्षा नामदेव, बेस्ट टीम वर्क के लिए यूएचडब्लूसी भैरमदेव वार्ड को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ. डी. राजन, सीपीएम संजीव दुबे, एनसीडी से बी. संतोष महेश मिश्रा, अमित सिंह, एचडब्ल्यूसी सलाहकार अनिमेष पांडा, प्रशांत श्रीवास्तव, नरेश मरकाम व अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। सीएमएचओ डॉ. आरके चतुर्वेदी ने सभी को नर्स दिवस की बधाई देते हुए कहा कि एक मरीज के ठीक होने में जितना योगदान डॉक्टर का होता है, उतना ही योगदान एक नर्स का भी होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *