आई.पी.एल. सट्टा पर कांकेर पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी
Ipl ऑनलाइन सट्टा खेलने वाले दो गिरफ्तार
♦️कांकेर पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी कर आईपीएल सट्टा में संलीप्त अन्य 02 आरोपी गिरफ्तार
♦️दोनो आरोपी से कुल 02 नग मोबाईल जप्त
♦️अरोपीयों के मोबाईल में आनलाईन आईपीएल सट्टा खेलने एवं पैसे लेन देन का साक्ष्य मिला
♦️अरोपीयों के मोबाईल में आनलाईन आईपीएल सट्टाBETONLY777,Star 11 एवं भोलेनाथ बुक में ऑनलाइन आईपीएल सट्टा खेलने एवं पैसे लेन देन का साक्ष्य मिला
♦️खाईवाल सटोरीयों के खातों की जांच जारी
♦️पुलिस की अलग-अलग टीम द्वारा लगातार छापे की कार्यवाही जारी
♦️कांकेर पुलिस की कार्यवाही में खाई वालों के खातों में पांच लाख रुपया फ्रिज किया गया
♦️थाना कांकेर पुलिस एवं सायबर सेल की संयुक्त कार्यवाही
कांकेर 14 May, (Swarnim Savera) / पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ सिन्हा के द्वारा सट्टा के अवैध कारोबार पर रोकथाम एवं ऑनलाईन सट्टा खेलाने वालों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं सट्टा पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने के विशेष निर्देशन पर ,अति. पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोहसिन खान के पर्यवेक्षण में थाना कांकेर पुलिस टीम एवं सायबर सेल द्वारा आईपीएल सट्टा के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही हैं।
दिनांक 13.05.2023 की रात्रि में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना कांकेर एवं सायबर सेल की टीम द्वारा आरोपी अबरार खान पिता अब्दुल हबिर उम्र 28 साल साकिन संजयनगर कांकेर को ग्राम मकड़ी खुना से गिरफ्तार किया आरोपी अबरार से बरामद मोबाइल में भोलेनाथ बुक ऑनलाइन सट्टा एवं BETONLY777 एप में kranti4 user name जनरेट कराकर IPL किक्रेट मैच मेंसटटा खेलना पाया गया तथा दिनांक 08.04.2023 से दिनांक 13.05.2023 तक कुल 37300 रूपये गूगल पे के माध्यम से आईपीएल सट्टेबाजी का लेनदेन करना पाया गया। तथा अन्नपूर्णा पारा में मुखबिर सूचना की तस्दीक के दौरान आरोपी हर्ष हृदयानी पिता स्वर्गीय कृष्णा हृदयानी निवासी अन्नपूर्णा पारा कांकेर से बरामद शुदा मोबाइल में स्टार 11 ऐप में Gun 87 के नाम से आईडी जनरेट कर 1000 रुपया फोन पे के माध्यम से जमा कर ऑनलाइन आईपीएल सट्टा खेलना पाया गया, दोनों आरोपियों के आधिपत्य से बरामद मोबाइल जप्त किए गए हैं, दोनो आरोपियों को छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के धारा 5,6,7 अंतर्गत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उक्त गिरफ्तार आरोपियों आईडी जनरेट करने वाले खाईवाल के संबंध विवेचना जारी है खाईवालों द्वारा प्रयुक्त व्हाट्सएप नंबर की जांच की जा रही है उसे लिंक खातों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है । आईपीएल सट्टा पर थाना कांकेर पुलिस द्वारा कार्यवाही लगातार जारी है विगत दिनों भी महादेव ऐप पर ऑनलाईन आईपीएल सट्टा खेलने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लगभग 3 करोड रुपए के आईपीएल ऑनलाइन सट्टा के कारोबार का भंडाफोड़ किया गया था खाई वालों के द्वारा प्रयुक्त बैंक खातों में लगभग 5 लाख रुपया की राशि डेबिट फ्रिज कराया गया है। एवं कांकेर पुलिस की विभिन्न टीम खाईवाल की गिरफ्तारी हेतु जिले से बाहर लगातार कैंप कर खाई वालों की गिरफ्तारी हेतु पतासाजी कर रही है ।
गिरफ्तार आरोपी:-
- अबरार खान पिता अब्दुल हबिर उम्र 28 साल साकिन संजयनगर कांकेर को ग्राम मकड़ी खुना
- हर्ष हृदयानी पिता स्व कृष्णा हृदयानी निवासी अन्नपूर्णा पारा कांकेर
जप्त सामग्री - Oppo एफ 21 कंपनी का एन्ड्रायड मोबाईल
- रियाल मी कंपनी का एन्ड्रायड मोबाईल