पंजाब विश्वविद्यालय के कुलपति राजकुमार का इस्तीफा; डीयूआई रेणु विग को अगले आदेश तक दिया प्रभार
चंडीगढ़, 16 जनवरी (SS) … पीयू के कुलाधिपति एवं उपराष्ट्रपति ने पंजाब विश्वविद्यालय के कुलपति राजकुमार का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। डीन यूनिवर्सिटी इंस्ट्रक्शंस (डीयूआई) रेणु विग को अगले आदेश तक प्रभार दिया गया है। वह सोमवार को पदभार ग्रहण करेंगी। सूत्रों ने बताया कि राजकुमार को शनिवार को इस्तीफा देने के लिए कहा गया था। उल्लेखनीय है कि कुमार पर पीयू के वरिष्ठ फेलो सत्यपाल जैन ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाये थे। सोमवार सुबह संपर्क करने पर कुमार ने कहा, ‘पीयू का जनसंपर्क विभाग इस मुद्दे पर बात करेगा।’ इस बीच, एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि कुमार ने पारिवारिक कारणों से इस्तीफा दिया है। बयान में कहा गया है, ‘उन्होंने कुछ पारिवारिक मुद्दों के कारण इस्तीफा दिया है।’ सिंडिकेट के हालिया चुनावों के दौरान, जैन और कुमार के बीच मतभेद सामने आए थे।
इस संदर्भ में जचन ने कहा-‘पीयू, चंडीगढ़ के वीसी के कार्यालय से राजकुमार के इस्तीफे की स्वीकृति के बाद, चांसलर जगदीप धनखड़ ने रेणु विग, डीयूआई को 16 जनवरी से अगले आदेश तक वीसी के कार्यों का निर्वहन करने के लिए नियुक्त किया है। प्रोफेसर रेणु को बधाई और मैं उनके पूर्ण सहयोग का आश्वासन देता हूं।’
इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर कुमार को 23 जुलाई, 2018 को तीन साल के लिए पीयू के 13वें वीसी के रूप में नियुक्त किया गया था। उन्हें 2021 में तीन साल का विस्तार दिया गया था। उनका कार्यकाल 23 जुलाई 2024 को समाप्त होना था।