मरीजों के संग कतार में लगकर कलेक्टर ने देखा अस्पताल का सच

मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं और अस्पताल की व्यवस्थाओं को देखा करीब से =
= कलेक्टर विजय दयाराम के. ने ओपीडी में पंजीयन करवाकर अपनी आंखों का कराया ईलाज =
जगदलपुर 17 May, (Swarnim Savera) । कलेक्टर विजय दयाराम के. बुधवार को मरीज बनकर महारानी अस्पताल की जमीनी हकीकत परखने पहुंच गए। मरीजों के साथ कतार में खड़े रहकर वे डॉक्टर्स, स्वास्थ्य कर्मियों की कार्यशैली, मरीजों की परेशानियों और अस्पताल की व्यवस्थाओं नजर रखे रहे। उन्होंने ओपीडी में पंजीयन कराने के बाद अपनी आंखों का परीक्षण भी करवाया।
बस्तर के नव पदस्थ कलेक्टर विजय दयाराम के. बुधवार को सुबह जिला अस्पताल (महारानी) का निरीक्षण करने जा धमके। उन्होंने अस्पताल द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं और सेवाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने अस्पताल में मरीजों और परिजनों से शासन द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की फीड बैक और संतुष्टि पंजी संधारित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य जांच करवाने पहुंचे और अस्पताल में भर्ती मरीजों व परिजनों से संस्था द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की भी जानकारी ली। मरीजों और उनके परिजनों ने महारानी अस्पताल में मिल रही सेवाओं के प्रति संतुष्टि जाहिर की। उन्होंने मरीजों को अस्पताल में मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लेते हुए पूरा इलाज करवाकर जाने कहा।
इस निरीक्षण में कलेक्टर ने ओपीडी में स्वयं लाइन में लगकर अपना पंजीयन करवाया और अस्पताल के नेत्र जांच कक्ष में अपनी आंखों की जांच भी करवाई। पंजीयन काउंटर में पंजीयनकर्ता से संवाद के लिए हो रही दिक्कत को दूर करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने शिशु वार्ड और अस्पताल में आने वाले मरीजों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य का भी जायजा लिया। उन्होंने शिशु वार्ड में जिले के बच्चों में होने वाली प्रमुख बीमारियों, बीमार बच्चों के औसत वजन, अस्पताल में प्रसव की स्थिति व प्रसव उपरांत दी जा रही सेवाओं की भी जानकारी ली।
इस दौरान कलेक्टर ने आपातकालीन वार्ड, आईसीयू वार्ड, ऑपरेशन कक्ष, पंजीयन काऊंटर, ओपीडी वार्ड, ओपीडी की दर, मातृ- शिशु वार्ड, हमर लैब, उच्च रक्तचाप शिविर, बर्न एवं ट्रामा सेंटर, नेत्र जांच कक्ष का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने अस्पताल के आवश्यक संसाधनों व व्यवस्थाओं के संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी से चर्चा की। उन्होंने आईसीयू के प्रतीक्षा कक्ष में वेंटिलेशन की व्यवस्था करने तथा नेत्र चिकित्सा वार्ड के निर्माण कार्य को जल्द पूर्ण करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को दिए। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. संजय प्रसाद, अस्पताल प्रबंधन के अधिकारी, लोक निर्माण विभाग के ईई एके सिंह, अनुविभागीय अधिकारी आरएन सिन्हा सहित अस्पताल के कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *