कला जगत में बस्तर का नाम रौशन करेंगे युवा : दीपक बैज
नृत्य मोड कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए बस्तर सांसद =
जगदलपुर 20 May, (Swarnim Savera) । शहर और अंचल के युवा नृत्य कलाकारों तथा नृत्य प्रेमियों ने जगदलपुर के टाउन हाल में नृत्य मोड 2 – 0 का भव्य आयोजन किया। इसके समापन समारोह के मुख्य अतिथि बस्तर के सांसद दीपक बैज थे। श्री बैज ने आयोजन की सराहना करते हुए बस्तर की छुपी हुई प्रतिभाओं को मंच देने के लिए इसे बेहतरीन कोशिश करार दिया।
आयोजकों और नृत्य कलाकारों ने आरंभ में सांसद दीपक बैज और सांसद प्रतिनिधि सुशील मौर्य का भव्य स्वागत किया। श्री बैज ने अन्य दर्शकों के साथ दर्शक दीर्घा में बैठकर नृत्य की रंगारंग प्रस्तुतियां देखी। एक युवती द्वारा प्रस्तुत नृत्य ने सांसद श्री बैज, सुशील मौर्य तथा अन्य दर्शकों को भावविभोर कर दिया। कलाकारों और आयोजकों को संबोधित करते हुए सांसद दीपक बैज ने कहा कि नृत्य मोड कार्यक्रम बस्तर की प्रतिभाओं को सामने लाने की दिशा में शानदार पहल साबित हो रही है। बीते साल यह आयोजन थोड़ा छोटे स्तर पर हुआ था, इस साल इसका दायरा बढ़ा है और प्रतिभागियों की संख्या में भी अच्छा ईजाफा हुआ है। भविष्य में नृत्य मोड बस्तर में नया इतिहास रचेगा, यह तय है। श्री बैज ने कहा कि बस्तर की कला संस्कृति की अपनी अलग पहचान है। यहां के लोगों के रग रग में नृत्य, गीत, संगीत की स्वर लहरियां और नृत्य की थिरकन रची बसी रहती है। बस्तर के युवा हर विधा में दूसरे भागों व राज्यों के युवाओं से कतई कमतर नहीं हैं। सांसद दीपक बैज ने कहा कि फर्क इतना है कि बस्तर के इतर शेष भारत में रहने वाले गायकी और नृत्य कला प्रेमी युवाओं को इंडियन आइडल, सारेगमा, डांस इंडिया डांस जैसे टीवी प्रोग्राम के रूप में अच्छा प्लेटफार्म मिल जाते हैं, वहीं बस्तर के कलाकार उनसे भी ज्यादा प्रतिभाशाली होने के बावजूद गुमनामी की दुनिया में खो जाते हैं। श्री बैज ने कहा कि बस्तर के इन गुमनाम कलाकारों को पहचान दिलाने का जो प्रयास नृत्य मोड आयोजन के जरिए किया जा रहा है, वह आने वाले वर्षों में जरूर सुखद परिणाम देगा। दीपक बैज ने आयोजकों और कलाकारों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि हमारे बस्तरिहा युवा साथी भी कला जगत में बस्तर का नाम जरूर रौशन करेंगे। उन्होंने आने वाले वर्षों में आयोजन को और भी विस्तारित करने के लिए शासन की ओर से यथा संभव सहयोग उपलब्ध कराने का भरोसा आयोजकों को दिलाया। कार्यक्रम में सैकड़ों दर्शक एवं कलाप्रेमी उपस्थित थे।