जिला स्तरीय मानस गान स्पर्धा में सुर श्रृंगार मानस मंडली ने प्रथम
संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने विजेता मंडलियों को किया पुरस्कृत=
जगदलपुर 21 May, (Swarnim Savera) । जिला स्तरीय रामायण मानस गायन प्रतियोगिता में जगदलपुर की सुर श्रृंगार मानस मंडली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर बकावंड विकासखंड के करीतगांव की ओम शिवशक्ति मानस मंडली और तीसरे स्थान पर भानपुरी की शिवशक्ति मानस मंडली रही।
प्रतियोगिता का आयोजन दलपत सागर के निकट कलागुड़ी में 19 मई को देर शाम किया गया था। संसदीय सचिव एवं जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन ने देर रात तक चली प्रतियोगिता के विजेता मंडलियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर संसदीय सचिव श्री जैन ने कहा कि मां कौशल्या के मायके छत्तीसगढ़ की धरती के निवासियों में मर्यादा पुरुषोत्तम राम के प्रति अगाध आस्था और स्नेह है। वैसे भी छत्तीसगढ़ में भांजे को देवतुल्य माना जाता है और छत्तीसगढ़ में भगवान श्रीराम का ननिहाल है, इस लिहाज से वे छत्तीसगढ़ के लोगों के भांजे हैं। यही वजह है कि छत्तीसगढ़ के लोगों को भगवान श्रीराम से विशेष लगाव है। श्री जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा रामायण मानस गान प्रतियोगिता के माध्यम से भगवान श्रीराम के नाम को हर घर और हर कंठ तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यहां के विजेताओं को प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने अवसर प्राप्त होगा। इसके साथ ही शीघ्र ही राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी मानस मंडली चिन्हारी पोर्टल के माध्यम से अपनी मंडली का पंजीयन करवा सकती है। मानस मंडली के पंजीयन के साथ ही छत्तीसगढ़ शासन द्वारा वाद्य यंत्रों की खरीदी के लिए प्रोत्साहन के तौर पर पांच हजार रुपए तत्काल प्रदान किए जा रहे हैं।