करसाड़ – 2023 के पोस्टर्स से कांग्रेस में पैदा हुआ नया फसाद
कांग्रेसी गुटबाजी की चुगली कर रहे हैं सुकमा में लगाए गए पोस्टर और होर्डिंग्स
जगदलपुर 21 May, (Swarnim Savera) । जिला मुख्यालय सुकमा में जिला प्रशासन द्वारा एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। मगर लगता है यह कार्यक्रम बस्तर संभाग में कांग्रेस के भीतर व्याप्त गुटबाजी का शिकार हो गया है और इस गुटबाजी ने जिला प्रशासन सुकमा को भी अपनी चपेट में ले लिया है। आयोजन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा लगवाए गए बैनर, पोस्टर्स और होर्डिंग्स में संभाग के अनेक बड़े कांग्रेस नेताओं के नाम और तस्वीर तक गायब हैं। इसे कांग्रेस की गुटबाजी का एक नमूने के रूप में देखा जा रहा है।
जिला प्रशासन सुकमा द्वारा सुकमा शहर में समर कैंप करसाड़ – 2023 का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम भव्य और ऐतिहासिक होगा। इसके मद्देनजर जिला प्रशासन, नगर पालिका, स्थानीय जनप्रतिनिधि और स्वयंसेवी संगठन बड़े पैमाने पर तैयारी कर रहे हैं। आयोजन के प्रचार प्रसार के लिए सुकमा तथा आसपास के गांवों व कस्बों में जगह – जगह बैनर, पोस्टर्स, होर्डिंग्स लगवाए गए हैं। इन प्रचार सामग्रियों में बस्तर के अनेक बड़े कांग्रेस नेताओं और जनप्रतिनिधियों को जगह देना भी मुनासिब नहीं समझा गया है। इनमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा की बड़ी तस्वीरों के नीचे जगदलपुर के विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन, नारायणपुर के विधायक एवं छ्ग हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी, नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू समेत कुछ अन्य जनप्रतिनिधियों के नाम एवं तस्वीरें नजर आ रही हैं। बस्तर संभाग के कई बड़े जनप्रतिनिधियों और कांग्रेस नेताओं को पोस्टर्स, बैनर्स और होर्डिंग्स में जगह ही नहीं दी गई है। इससे ऐसा लगता कि समर कैंप करसाड़ – 2023 को भी कांग्रेस की गुटबाजी का ग्रहण लगने जा रहा है। स्थानीय नेताओं ने इस कृत्य में जिला प्रशासन को एक मोहरे के तौर पर इस्तेमाल किया है।
बॉक्स
ये कद्दावर नेता हैं पोस्टर्स से गायब
केबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं विधायक लखेश्वर बघेल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं कोंडागांव के विधायक मोहन मरकाम, छत्तीसगढ़ विधानसभा तथा बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं केशकाल के विधायक संतराम नेताम सरीखे कद्दावर नेताओं को बैनर्स, पोस्टर्स और होर्डिंग्स में जरा भी जगह नहीं दी गई है। यह सुकमा जिले और सुकमा शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों का कहना है कि जब अंतागढ़ के विधायक अनूप नाग की तस्वीर पोस्टर्स, बैनर्स और होर्डिंग्स में डलवाई जा सकती है, तो कांग्रेस के बड़े नेताओं से परहेज किस बात की। यहां यह बताना जरूरी है कि बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक 22 मई को सुकमा जिला मुख्यालय में होने जा रही है। इस बैठक में पोस्टर्स, होर्डिंग्स में छाए हुए नेता तथा पोस्टर्स होर्डिंग्स से नदारद नेता उपस्थित रहेंगे। ऐसे में उन सभी की नजर इन होर्डिंग्स, पोस्टर्स पर जरूर जाएगी।तब फिर गुटबाजी की खाई कुछ और गहरी हो जाएगी।