बोलती नदी वर्कशॉप” से खारून नदी के संरक्षण में महत्त्वपूर्ण कदम उठाए गए

रायपुर 22 May, (Swarnim Savera) / , छत्तीसगढ़. मीर फाउंडेशन द्वारा आयोजित बोलती नदी कार्यशाला का आयोजन रायपुर के खारून नदी रिवर फ्रंट महादेव घाट पर सम्पन्न हुआ। वर्कशॉप में खारून नदी की संरक्षा और पुनर्जीवित करने के लिए समर्पित लोगों ने उत्साहजनक प्रतिक्रिया दी।

बोलती नदी के रायपुर जिला कोऑर्डिनेटर छितिज शर्मा द्वारा प्रमुखित वर्कशॉप में सर्वेक्षणीय चर्चाओं और विचार-विमर्शों के लिए एक विशेष मंच के रूप में काम किया। वर्कशॉप में पर्यावरण समर्थक, समुदाय के नेता और चिंतित नागरिकों ने मिलकर खारून नदी के सामरिक मुद्दों के लिए व्यावहारिक हल खोजने पर चर्चा की और अपना अनुभव साझा किया। बोलती नदी के संस्थापक श्री अमीर हाशमी की उपस्थिति ने इस आयोजन को और बल दिया। हाशमी ने के दृष्टिगत नेतृत्व और अपार प्रयासों ने पूरे वर्कशॉप को और उत्साहजनक बनाया।

वर्कशॉप में रायपुर शहर और छत्तीसगढ़ की हस्तियों, छात्र-छात्राओं और संस्थाओं से जुड़े लोग शामिल हुए जिनमें विनीत राज दुबे, कैलाश कुमार,
दुष्यंत यादव, पंकज देवांगन, मृत्युंजय शर्मा, विकास साहू, हरीश यादव, हरीश पाल आदि महत्वपूर्ण हिस्सा बने, जिन्होंने खारून नदी के संरक्षण के लिए अपने अनमोल अनुभवों और दृष्टिकोणों को साझा किया।

वर्कशॉप के दौरान, प्रतिभागियों ने महत्त्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चाएं कीं, सक्रिय गतिविधियों में शामिल होने का आह्वाहन किया और ज्ञान-वितरण कार्यक्रमों में भाग लिया। प्रदूषण नियंत्रण, नदी के आस-पास के विकास, सामर्थ्यशाली जल प्रबंधन और समुदाय की भागीदारी की महत्त्वपूर्ण भूमिका पर ध्यान केंद्रित किया गया।

बोलती नदी वर्कशॉप ने नवाचारी समाधान और कार्रवाई योजनाओं को जन्म दिया है, जो खारून नदी की संरक्षा में भविष्य हेतु मार्गदर्शित करेंगे। इस वर्कशॉप के परिणामस्वरूप उत्पन्न विचारों और सिफारिशों को संबंधित प्राधिकारियों और हितधारकों के साथ साझा किया जाएगा, जिससे यह धारिता होगी कि विचारों और सिफारिशों को वास्तविक कार्रवाई में परिणत किया जाएगा नदी के संरक्षण के लिए।

मीर फाउंडेशन और बोलती नदी पहल के फाउंडर अमीर हाशमी ने सभी प्रतिभागियों, मेहमानों और प्रायोजकों का गहन आभार व्यक्त करते करते हुए कहा कि जिन्होंने इस वर्कशॉप को एक जीत बनाने में सहयोग दिया, उनका समर्थन और सक्रिय भागीदारी हमें यह महसूस कराती है कि मिलकर हम सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं और खारून नदी की महिमा को पुनः स्थापित कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *