जलनी माता गुड़ी में पूजा बाद मेला में शामिल हुए रेखचंद जैन
बिलोरी के मड़ई मेला में ग्रामीणों के संग खुशियां साझा की विधायक ने =
जगदलपुर 26 May, (Swarnim Savera) । संसदीय सचिव एवं जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन बिलोरी में आयोजित मड़ई मेला में शामिल हुए। जलनी मातागुड़ी में पूजा के बाद वे मेला बाजार में सम्मिलित हुए। श्री जैन ने मेला- मड़ई को बस्तर की सांस्कृतिक पहचान बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व तथा मार्गदर्शन में बस्तर की आदिम संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन पर कार्य किया जा रहा है। देवगुड़ियों की मरम्मत का काम सभी जगह हो रहा है। जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में अब तक 150 से अधिक देवगुड़ियों का जीर्णोद्धार कराया जा चुका है। इससे पूर्व मेला में सम्मिलित होने पंहुचे संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन का गांव पहुंचने पर महिलाओं ने परंपरागत तरीके से स्वागत किया। तिलक लगाकर उनकी आरती उतारी गई। बिलोरी की गुड़ी पहुंचे विधायक रेखचंद जैन ने भक्ति भाव से जलनी माता की पूजा की। तत्पश्चात मेला मे आए देवियों की पूजा की। इस दौरान सरपंच सुभद्रा बघेल, बाबूराम बघेल, उप सरपंच तिलक राम, पुजारी लछिंदर, शीबो, चंद्रकांत देवांगन, मदन देवांगन, रमाकांत साहू, घासीराम, बालसिंग, कोटवार मानसाय, तुलाराम, शकील रिजवी, यशवर्धन राव, राजेश राय, गौरनाथ नाग, सूर्या पाणि, दयाराम कश्यप, सुखराम नाग, संजय पाणिग्रहि, संतोष सिंह तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे।