भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग के छात्र आर्येश चंद्राकर ने जीता स्वर्ण पदक
दुर्ग 30 May, (Swarnim Savera) । भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग के लिए यह एक गौरव का पल है। विश्वविद्यालय के छात्र आर्येश चंद्राकर ने किक बाॅक्सिंग में स्वर्ण पदक जीता है। विगत दिनों आर्येश ने रायपुर में आयोजित किक बॉक्सिंग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। आर्येश की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति श्री सुशील चन्द्राकर ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि आर्येश की इस उपलब्धि से अन्य विद्यार्थियों को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ खेलकूद व सह-पाठ्यचर्या गतिविधियों को बढावा दिया जाता है। उप-कुलपति डाॅ. आलोक भट्ट, ज्वाइंट डायरेक्टर श्री जय चन्द्राकर, उपाध्यक्ष श्री प्रभजोत भुई ने भी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
ज्ञात हो कि श्री आर्येश चन्द्राकर भारती विश्वविद्यालय के फारेंसिक साइंस विभाग में बी.एस-सी. के होनहार छात्र हैं। वे इस्पात नगरी भिलाई सेक्टर 5 के निवासी हैं। आर्येश अगले महीने पश्चिम बंगाल में होने वाले किक बॉक्सिंग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे।