7 जुलाई को प्रदेश के शासकीय कर्मचारी रहेंगे हड़ताल पर, कर्मचारी संगठनों ने बनाई रणनीति

दुर्ग 04 Jully, (Swarnim Savera) । छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा ने 7 जुलाई को प्रदेशस्तरीय कामबंद हड़ताल का आव्हान किया है। हड़ताल को सफल बनाने संयुक्त मोर्चा जिला दुर्ग की बैठक जिला पंचायत दुर्ग के सभागार में महासंघ के संयोजक अनिल शुक्ला, फेडरेशन संभाग प्रभारी राजेश चटर्जी, जिला संयोजक विजय बनावे ,प्रवक्ता अनुरूप साहू ,छत्तीसगढ़ बहुद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के कार्यकारी प्रांताध्यक्ष वीएस राव की मौजूदगी में आयोजित की गई। बैठक में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन एवं छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी महासंघ के पदाधिकारियों ने हड़ताल को सफल बनाने रणनीति बनाई। संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने बताया कि राज्य शासन को सातवें वेतनमान में गृहभाड़ा भत्ता स्वीकृत करने, केंद्र के समान देय तिथि से महंगाई भत्ता स्वीकृत करने, पिंगुआ कमेटी टीका रिपोर्ट सार्वजनिक करने, जन घोषणा पत्र के अनुसार अनियमित संविदा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमितीकरण करने, चार स्तरीय वेतनमान जैसे वायदों को पूरा करने एवं पेंशन हेतु प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा काल की गणना तथा अहर्तादायी सेवा को 33 वर्ष के स्थान पर 25 वर्ष करने करने की मांग की गई थी, लेकिन राज्य सरकार द्वारा समाधान कारक पहल नहीं किया गया। जिससे अधिकारी कर्मचारियों में आक्रोश का माहौल है। फलस्वरुप 7 जुलाई को कामबंद हड़ताल और 1 अगस्त से अनिश्चित कालीन हड़ताल का आव्हान किया गया है। बैठक में संयुक्त मोर्चा के डीए भरद्वाज, विजय प्रकाश मिश्रा, एके कनेरिया, हरि शर्मा, मोहसिन अली, सुमित तिवारी, भुवन वर्मा, श्रवण कुमार ठाकुर, महेंद्र चंद्राकर, जगदेव भारती, राकेश साहू , राजेश द्विवेदी, एसके साहू, डॉ डीके दास, महेंद्र चंद्राकर के अलावा अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *