भारत तिब्बत सहयोग मंच ने दलाई लामा का जन्मदिन मनाया और किया संगठन विस्तार
दुर्ग 06 Jully (Swarnim Savera) । भारत तिब्बत सहयोग मंच ने गुरुवार को परम पावन दलाई लामा का जन्मदिन मनाया। तत्पश्चात संगठन के क्षेत्रीय संयोजक राजू पोद्दार (पूर्व विधायक कटनी) की उपस्थिति में संगठनात्मक विषयों पर चर्चा हुई।
चर्चा के दौरान भगवान शिव के पावन धाम कैलाश मानसरोवर को चीन से मुक्त कराने और तिब्बत की स्वतंत्रता को लेकर जन जागरण अभियान चलाए जाने का निश्चय किया गया। बैठक में भारत तिब्बत सहयोग मंच के क्षेत्रीय संयोजक राजू पोद्दार ने कहा कि सांस्कृतिक और आध्यात्मिक रूप से एक दूसरे से प्राचीनतम संबंध है, हिंदुओं के आराध्य भगवान शिव का पावन धाम कैलाश मानसरोवर तिब्बत में स्थित है, जिस पर अब चीन ने कब्जा कर रखा है, इसे चीन से मुक्त कराने और तिब्बत को चीन की गुलामी से स्वतंत्र कराने हेतु भारत तिब्बत सहयोग मंच के नाम से अंतरराष्ट्रीय संगठन बना है। भारत तिब्बत की सीमा पर चीन के कारण उत्पन्न होने वाले राष्ट्रीय सुरक्षा के खतरे पर भी भारत तिब्बत सहयोग मंच कार्य कर रहा है। देश के भीतर आम नागरिकों के बीच इस विषय को जन जागरण के रूप में ले जाना परम आवश्यक है। इसके लिए सावन के पवित्र माह में छत्तीसगढ़ में इस संगठन का विस्तार किया जा रहा है।
भारत तिब्बत सहयोग मंच के प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर बघेल ने प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में राजेंद्र पाध्ये, प्रदेश मंत्री सुश्री नीता चौरसिया एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती उपासना साहू को नियुक्त किया। आगामी समय में भारत तिब्बत सहयोग मंच के माध्यम से रुद्राभिषेक, संगोष्ठी एवं अन्य कार्यक्रमों द्वारा भगवान शिव के पावन धाम कैलाश मानसरोवर को चीन से मुक्त कराने एवं तिब्बत को स्वतंत्र राष्ट्र का दर्जा दिलाने हेतु जन जागरण कार्यक्रम चलाए जाने का निर्णय लिया गया।