राज्य शासन सहकारी समितियों को ब्याज अनुदान की राशि अग्रिम में भुगतान करे: विशाल देशमुख
दुर्ग 07 Jully (Swarnim Savera) । जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण के उपाध्यक्ष एवं पिछड़ा वर्ग सलाहकार परिषद के सदस्य विशाल देशमुख ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भेंट कर ज्ञापन सौंप कर कहा कि प्रदेश के सहकारी समितियों को घाटे से उबारने के लिए कारोबारी वित्तीय वर्ष 31 मार्च तक ब्याज अनुदान की अनुमानित राशि 75 प्रतिशत उसी वित्तीय वर्ष में भुगतान करने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को कृषि ऋण जीरों प्रतिशत ब्याज पर दिया जाता हैं। जिसकी ब्याज अंतर की राशि शासन द्वारा समितियों को दूसरे वित्तीय वर्ष में आडिट होने के पश्चात ब्याज अनुदान के रूप में प्रदाय किया जाता है। परंतु समितियों से केंद्रीय सहकारी बैंक द्वारा ब्याज अनुदान की राशि मिलने तक समितियों से ब्याज वसूल की जाती है। जबकि किसानों द्वारा धान विक्रय के दिनांक पर उसकी ऋण वसूली हो जाती हंै। इस प्रकार सहकारी समितियों को निरंतर नुकसान हो रहा है एवं सहकारी बैंक और सहकारी समितियों के बीच ऋण असंतुलन की स्थिति निर्मित हो रही हैं।