राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज दुर्ग द्वारा शिवनाथ नदी के तट और शिवनाथ मुक्तिधाम पर 31 बेल पेड़ लगाए गए…
दुर्ग 10 Jully (Swarnim Savera) । राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज दुर्ग जिला के द्वारा सावन के प्रथम सोमवार को शिवनाथ नदी के तट और शिवनाथ मुक्तिधाम पर 31 बेल के पेड़ लगाए गए। राष्ट्रीय महासचिव शशिकांत तिवारी ने बताया कि सावन के माह में बेल के पत्तों का विशेष महत्व होता है क्योंकि भगवान शंकर को चढ़ाया जाता है। शिवनाथ नदी के तट पर स्थित मंदिरों में सावन और महाशिवरात्रि को दर्शन करने वाले भक्तों की अपार भीड़ होती है। भक्तों को भगवान शंकर को चढ़ाने के लिए बेलपत्र की कमी ना हो इसके लिए समाज ने यह वृक्षारोपण किया तथा जब मनुष्य अपनी अंतिम यात्रा में निकलता है तो उसको कुछ समय के लिए बेल पेड़ के नीचे रखना और अगर बेल पेड़ की छांव भी उस पर पड़ जाए तो उसको मोक्ष को प्राप्त होती है। यह हमारे शास्त्र में लिखा है। डॉ विश्वनाथ पाणिग्रही ने वृक्षारोपण करने की विधि की जानकारी दी और बेलपत्र का महत्व समझाया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव शशिकांत तिवारी, डॉ विश्वनाथ पाणिग्रही, सुमित शर्मा, सुमन पांडे, मंजूरी दुबे, लीना दुबे, चंद्रशेखर पांडे, अविनाश तिवारी राकेश शुक्ला अनिल शुक्ला, श्याम शुक्ला, राजेश भाई ,आनंद महाराज, सतीश पांडे, महेश दुबे, अनिल पांडे, बृजमोहन तिवारी, राजेश वडायालकर,राजू शर्मा एवँ अन्य विप्र जन उपस्तिथ थे। उक्त जानकारी मिडिया प्रभारी विमल तिवारी ने दी है।