बीएसपी आवास के लीजधारी करा सकते हैं रजिस्ट्री
-रंग लाई विधायक देवेंद्र यादव की पहल
भिलाई 10 Jully (Swarnim Savera) । भिलाई स्टील प्लांट टाउनशिप में लीज पर आवास लेने वालों के लिए अच्छी खबर है। भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की पहल पर टाउनशिप के आवास लीज पर लेने वाले लोगों का 21 साल से लीज की रजिस्ट्री के लिए जारी इंतजार खत्म हो गया है। बीएसपी टाउनशिप में लीज पर आवास लेकर निवास करने वालों के लिए लीज की रजिस्ट्री का मार्ग खुल गया है। इसके साथ ही बीएसपी टाउनशिप में रहने वाले लीज धारक अपने आवासों के लीज की रजिस्ट्री करा सकते हैं। जिसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। गौरतलब है कि भिलाई स्टील प्लांट द्वारा सेल के घाटे के दौरान टाउनशिप के आवासों को लीज पर देना शुरू किया गया था। 5 चरणों में करीब साढ़े 4 हजार आवास 30 साल के लिए लीज पर दिए गए। बीएसपी प्रबंधन से आवास लीज पर मिलने के बाद लोगों ने अपनी सुविधा के अनुसार इन आवासों का नवीनीकरण भी कर लिया। लोगों को आवास तो मिल गया लेकिन उनकी लीज की रजिस्ट्री नहीं हो सकी थी। दो दशक से ज्यादा समय से रहने वाले आवास धारियों को लीज की रजिस्ट्री का इंतजार था। जिन्हें अब राहत मिल गई है। क्योंकि विधायक देवेंद्र यादव की पहल पर जिला प्रशासन, नगर निगम भिलाई व बीएसपी प्रबंधन की सहमति से लीज आवास की रजिस्ट्री प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।