प्रियदर्शनी परिसर की सड़कों को किया जाएगा ठीक, महापौर नीरज पाल डामरीकरण कार्य के भूमि पूजन में हुए शामिल

आवागमन के लिए होगा सुगम, आकाश गंगा सुपेला से अंडरब्रिज जाने वाले रास्ते का होगा डामरीकरण,

भिलाई नगर 17 Jan, (SS) / नगर पालिक निगम भिलाई के महापौर नीरज पाल, प्रियदर्शनी परिसर में होने वाले डामरीकरण कार्य के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए और सड़क के सुधार के लिए कार्य को शुरू कराया। प्रियदर्शनी परिसर पूर्व सुभाष चौक गुरुनाथ हॉस्पिटल के पीछे होते हुए दक्षिण गंगोत्री मेला ग्राउंड के सामने सुपेला मुख्य मार्ग का डामरीकरण स्वीकृत राशि 60.97 लाख की लागत से होगा। इस रास्ते से प्रतिदिन हजारों लोगों का आना जाना होता है। सुपेला चौक से सर्कस मैदान होते हुए प्रियदर्शनी परिसर मार्ग का रास्ता अपनाकर अंडर ब्रिज की ओर राहगीर आना-जाना करते हैं। अब इस सड़क के डामरीकरण हो जाने से गड्ढों से निजात मिल पाएगी, बारिश के दिनों में भी रास्ता सुगम होगा। गड्ढों के कारण हादसे भी कम होंगे। रात्रि में भी आने जाने में सहूलियत होगी साथ ही कीचड़ से भी निजात मिलेगा। डामरीकरण के इस प्रस्ताव को महापौर नीरज पाल की अध्यक्षता में एमआईसी से स्वीकृति दी जा चुकी है। भूमि पूजन होते ही कार्य की शुरुआत हो चुकी है। निगमायुक्त रोहित व्यास ने अधिकारियों को गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए कार्य को शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। सड़क डामरीकरण, मरम्मत एवं संधारण को लेकर निगम प्रशासन इस पर शीघ्रता से कार्य कर रहा है। भिलाई की सड़कों को बेहतर बनाने के लिए निगम ने काफी समय से इस पर काम शुरू कर दिया था। प्रत्येक जोन क्षेत्र में सड़कों को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है। भूमि पूजन कार्य के दौरान सभापति गिरवर बंटी साहू, जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, लोक निर्माण विभाग के प्रभारी एवं महापौर परिषद के सदस्य अधिकांश एकांश बंछोर, जोन अध्यक्ष वैशाली नगर रामानंद मौर्या एवं मदर टैरेसा नगर के जोन अध्यक्ष जलंधर सिंह, स्थानीय पार्षद रवि शंकर कुर्रे एवं पार्षद योगेश साहू, महापौर के निज सचिव वसीम खान व उप अभियंता पुरुषोत्तम सिन्हा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *