डीईओ भारती प्रधान मैडम ने स्कूलों में ली बच्चों की क्लास

शाला भवनों की मरम्मत में मापदंड का पालन करने के दिए निर्देश

शिक्षकों के समय पर आने और बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने पर जोर

जगदलपुर 15 Jully (Swarnim Savera) । जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान शुक्रवार को अंचल की शालाओं में शिक्षिका की भूमिका में नजर आईं। बच्चे भारती मैडम द्वारा पूछे गए हर सवाल का बेबाकी से जवाब देते रहे। वहीं सुश्री प्रधान ने लापरवाह शिक्षकों की क्लास भी लगा दी।

14 जुलाई को जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान ने जगदलपुर विकासखंड अंतर्गत बामनारास संकुल की प्राथमिक शाला गुड़िया, प्राथमिक शाला पेंगारास, प्राथमिक शाला बामनारास, माध्यमिक शाला बामनारास का आकस्मिक निरीक्षण किया। उनके साथ विकासखंड शिक्षा अधिकारी मानसिंह भारद्वाज भी दौरे पर गए थे। दोनों अधिकारियों ने शालाओं में मुख्यमंत्री नवा जतन योजना के अंतर्गत चल रहे शाला मरम्मत कार्यों का अवलोकन किया एवं तय उचित मापदंड के अनुरूप कार्य कराने का निर्देश दिया। स्कूलों के निरीक्षण के दौरान डीईओ सुश्री प्रधान एवं बीईओ श्री भारद्वाज ने कक्षाओं में जाकर बच्चों को पढ़ाया और उनसे पाठ्यक्रम पर आधारित सवाल पूछे।. बच्चों ने सवालों के जवाब बड़ी बेबाकी से दिए। शाला आने और अध्यापन में लापरवाही बरतने वाले शिक्षक – शिक्षिकाओं की जिला शिक्षा अधिकारी जमकर क्लास भी लगाई। उन्होंने शिक्षकों की समय पर उपस्थिति तथा सभी छात्रों की शत प्रतिशत उपस्थिति हेतु प्रधान अध्यापकों को निर्देश दिए। आरक्षित वर्ग के सभी पात्र छात्रों के जाति प्रमाण पत्र फार्म भरकर जमा करने को कहा गया। सभी छात्रों का आयुष्मान कार्ड शिविर के माध्यम से बनाने के निर्देश दिया गए। निरीक्षण के दौरान बामनारास के संकुल समन्वयक हरीश चंद सेठियाभी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *