हरेली पर दाई-दीदी मोबाइल यूनिट की सौगात

रिसाली  में बनेगा गोबर से पेंट बनाने का यूनिट – ताम्रध्वज साहू
रिसाली 17 Jully (Swarnim Savera) । दुर्ग ग्रामीण विधायक व प्रदेश के लोकनिर्माण विभाग और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने रिसाली निगम क्षेत्र में 25 लाख से गोबर पेंट यूनिट स्थापना करने नींव रखी। साथ ही प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा फुटबाल ग्राउंड का देर शाम लोकार्पण भी किया। गृहमंत्री श्री साहू हरेली कार्यक्रम में शामिल हुए।
नगर पालिक निगम रिसाली के हरेली कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ताम्रध्वज साहू ने पर्व की बधाई देते कहा कि विकास के लिहाज से देखा जाए तो रिसाली में अन्य निकाय से ज्यादा काम हुआ है। जो कार्य पिछले 20 साल में नहीं हुआ वह महज 3 साल में हुआ। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग के लिए कार्य कर रही है। अब हमारे निगम क्षेत्र में गोबर खरीदी कर महिलाएं रंग-रोंगन का सामान तैयार करेंगी। पारंपरिक त्यौहार में शामिल मंत्री ने सर्वप्रथम हल समेत कृषि औजार की पूजा अर्चना कर गाय को लोंदी खिलाया। इस अवसर पर महिलाओं ने छत्तीसगढ़ी व्यंजन व स्व निर्मीत सामानों का स्टॉल लगाया था। जिसका अवलोकन अतिथियों ने किया। कार्यक्रम को महापौर शशि सिन्हा व सभापति केशव बंछोर ने संबोधित किया। अतिथियों का स्वागत वार्ड पार्षद डोमन बारले, आयुक्त आशीष देवांगन, शत्रुहन धनकर, पार्षद विनय नेताम, रेखा देवी ने किया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री जितेन्द्र साहू व एमआईसी सद्स्य चन्द्रभान सिंह ठाकुर, अनुप डे, गोविंद चतुर्वेदी, सनीर साहू, चन्द्रप्रकाश सिंह निगम, परमेश्वर कुमार, ईश्वरी, सोनिया देवांगन आदि उपस्थित थे।
-50 लाख से बनेगी सड़क
हरेली त्यौहार में शामिल होने से पहले गृहमंत्री वार्ड 26 सरस्वती कुंज पहुंचे। उन्होंने 50 लाख की लागत से बनने वाले सीसी रोड का भूमि पूजन किया। मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि आऊटर की कालोनियों का विकास एक प्रक्रिया के तहत होता है। उनका प्रयास है कि हर मुहल्ले का विकास हो। इसके लिए हर कोशिश कर रहे है।

समूह को स्वालंबी बनाने दिया बर्तन
कार्यक्रम में मंत्री ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने जय शक्ति महिला समूह स्टेशन मरोदा को बर्तन प्रदान किया। उन्होंने बर्तन बैंक शुरू करने के लिए महिलाओं को बधाई दी। इसके अलावा सरस्वती साइकिल योजना के तहत निगम क्षेत्र के स्कूली बालिकाओं को साइकिल दी। गृहमंत्री ने गतवर्ष हुए छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक के 150 से भी ज्यादा विजेता प्रतिभागियों को नगद राशि पुरस्कार दिया।
फुटबाल ग्राउंड खिलाडिय़ों को समर्पित
हरेली त्यौहार के दिन गृहमंत्री ने फुटबाल प्रेमियों को बड़ी सौगात दी। उन्होंने 3.50 करोड़ से बने एस्ट्रोटर्फ  फुटबाल ग्राउंड का उद्घाटन किया। यह प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा एस्ट्रोटर्फ  ग्राउंड है। उद्घाटन अवसर पर ग्राउंड में 20 मिनट का फुटबाल मैच भी कराया गया। बाद में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
एक और मोबाइल यूनिट
रिसाली निगम क्षेत्र में दाई-दीदी क्लीनिक की शुरूआत हो गई है। गृहमंत्री चलित चिकित्सा इकाई को हरी झंडी दिखाई। साथ ही महापौरनिधि से खरीदे टैंकर का लोकार्पण भी किया।

00

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *