संस्कार भारती ने गुरुजनों का किया सम्मान

दुर्ग 17 Jully (Swarnim Savera) । रंगमंच एवं ललित कलाओं के लिए समर्पित संस्कार भारती द्वारा महाराष्ट्र मंडल सेक्टर-4 भिलाई में आयोजित गुरुपूजन उत्सव में विभिन्न क्षेत्र से जुड़े गुरुजनों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में प्रसिद्ध पंडवानी गायिका पद्मश्री उषा बारले,पतंजलि संस्थान के प्रांतीय संयोजक अनूप बंसल, समाजसेवी डॉ. शरदचंद्र अग्रवाल अतिथि के रुप में शामिल हुए। अतिथियों ने गुुरु की महत्ता को प्रतिपादित करते हुए भरतनाट्यम गुरु पी कृष्णाराव, चित्रकला गुरु शत्रुघन स्वर्णकार, लोककला भारत भूषण परगनिहा, कत्थक गुरु उपासना तिवारी, शास्त्रीय गायन गुरु रविश कालगांवकर का सम्मान किया।इस अवसर पर कार्यक्रम के अतिथि समाजसेवी डॉ. शरदचंद्र  अग्रवाल ने कहा कि यह हमारे शहर की खूबसूरती है कि हर प्रांत, राज्य, धर्म, जाति और संप्रदाय के लोग यहां रहते हैं और हर क्षेंत्र में यहांं के लोगों ने अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। ऐसे गुरुजनों का सम्मान कर हम अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे है। श्री अग्रवाल ने कहा कि संस्कार भारती लंबे समय से समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रसर है। संस्था समय-समय पर ऐसे आयोजन कर समाज के लोगों को जोडऩे का कार्य कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *