मणिपुर जल रहा मगर पीएम ने कुछ नहीं कहा : भूपेश बघेल
रायपुर 21 Jully (Swarnim Savera) । मणिपुर में जारी हिंसक घटनाओं पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुछ न बोलते हुए उल्टे राजस्थान और छत्तीसगढ़ के बारे में की गई टिप्पणी पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है। सीएम श्री बघेल ने कहा कि तीन माह से मणिपुर जल रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री श्री मोदी ने उस पर कुछ नहीं कहा। उल्टे राजस्थान और छत्तीसगढ़ को लपेटे में ले लिया। मणिपुर में जो घटना हुई उससे पूरा देश चिंतित है लेकिन शायद श्री मोदी को इसकी चिंता नहीं है।
3 महीने से मणिपुर जल रहा है लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने उसपर कुछ नहीं कहा। पहली बार उन्होंने उस पर 36 सेकंड बात की तो मणिपुर के बारे में तो कुछ नहीं कहा बल्कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ को लपेटे में ले लिया। मणिपुर में जो घटना हुई उससे पूरा देश चिंतित है लेकिन प्रधानमंत्री ने उसपर एक शब्द तक नहीं कहा।
ज्ञात हो कि पीएम मोदी ने संसद सत्र में मणिपुर हिंसा को लेकर कहा कि वह इस घटना से बहुत दुखी हैं और इस मामले में दोषियों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा। इसी के साथ पीएम ने मणिपुर से पहले राजस्थान और छत्तीसगढ़ का भी नाम लिया और कहा कि वह सभी मुख्यमंत्रियों से अपील करते हैं कि अपने-अपने राज्यों में कानून व्यवस्था मजबूत करें। घटना चाहे राजस्थान की हो, छत्तीसगढ़ की हो या मणिपुर की हो, कानून व्यवस्था कायम करें, जहां पर नारी का सम्मान किया जाए।