मणिपुर से छग की तुलना राज्य के लोगों का अपमान : दीपक बैज
-प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने जताई आपत्ति
रायपुर/ जगदलपुर 21 Jully (Swarnim Savera) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मणिपुर के हालात से छत्तीसगढ़ की तुलना की जाने पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति की है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मणिपुर से छत्तीसगढ़ की तुलना कर छत्तीसगढ़ की जनता का अपमान किया है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि मणिपुर जातीय और वर्ग संघर्ष की आग में जल रहा है। वहां हिंसक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं।केंद्र सरकार और मणिपुर की भाजपा सरकार वहां के हालात को सुधारने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई हैं। दीपक बैज ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में शांति और खुशहाली की स्थिति है।यहां सभी धर्म, जाति और संप्रदायों के लोग आपसी भाईचारे के साथ एक दूसरे का सम्मान करते हुये शांतिपूर्ण ढंग से निवासरत हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी के बयान से उनकी बौखलाहट झलक रही है मणिपुर संभल नहीं रहा तो देश के शांतिपूर्ण राज्यों से उसकी तुलना कर प्रधानमंत्री अपनी खीझ निकाल रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि प्रधानमंत्री मतिभ्रम के शिकार हो गए हैं। उन्हें लग रहा है कि छत्तीसगढ़ में अभी भी रमन सिंह के कुशासन का राज है। वे भूल गए हैं कि छत्तीसगढ़ में रमन सरकार के कुशासन का दौर समाप्त हो गया है, जब छत्तीसगढ़ में मीना खलखो, झलियामारी, हिड़मा मड़कम जैसे कांड होते थे। भाजपा के पंद्रह साल के शासनकाल में छत्तीसगढ़ महिलाओं के लिए सबसे ज्यादा असुरक्षित हो गया था। भाजपा राज में प्रदेश में हर दिन एक बलात्कार की घटना और हर दूसरे दिन एक महिला सामूहिक दुराचार की घृणित घटना का शिकार होती थी। राज्य के कुछ जिले तो मानव तस्करी विशेषकर महिलाओं के लापता होने की चिंताजनक घटनाओं का केंद्र बन चुके थे। प्रदेश के माथे पर झलियामारी जैसा कलंक भाजपा के राज में ही लगा था। आमाडोला और बीजापुर जैसी हृदय विदारक घटनाएं रमन राज में ही हुई थीं । मीना खलको, हिडमा मड़कम जैसी घटनाओं की जवाबदेह भाजपा सरकार ही थी। जिस भाजपा के राज में महिला पुलिस आरक्षक सुरक्षित नहीं थी, उसके साथ सामूहिक दुराचार हो जाता था, उस भाजपा के नेता प्रधानमंत्री किस मुंह से आज कानून व्यवस्था व महिला सुरक्षा पर सवाल उठा रहे हैं? दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कानून व्यवस्था देश के भाजपा शासित राज्यों की अपेक्षा बेहतर है। श्री मोदी की भाजपा शासित यूपी, महाराष्ट्र, हरियाणा जैसे राज्य अपराधों में देश की शीर्ष पर हैं। एनसीआरबी के आंकड़े राज्य में अपराध नियंत्रण की गवाही दे रहे हैं। वर्तमान में भूपेश बघेल सरकार की ठोस पहल से हत्या, लूट, डकैती जैसे गंभीर अपराधों में लगातार गिरावट आ रही है। बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराध में 47 प्रतिशत और महिलाओं के विरुद्ध अपराधों में 58 प्रतिशत की कमी आई है। नक्सल घटनाओं में 80 प्रतिशत और नक्सल हमलों में शहादत में 76 प्रतिशत की कमी एक बड़ी उपलब्धि है। श्री बैज ने कहा कि प्रधानमंत्री अनर्गल बयानबाजी कर छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ियों को बदनाम करने नित नई साजिश रच रहे हैं।