शिक्षक एवं विद्यार्थियों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को किया मतदान के प्रति जागरूक
-मतदाता जागरूकता अभियान के तहत
रायगढ़ 23 Jully (Swarnim Savera) । घरघोड़ा विकासखंड अंतर्गत के रायकेरा में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के द्वारा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन एवं प्राचार्य एसके करण के मार्गदर्शन तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी रामकुमार पटेल के नेतृत्व में विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों को मतदान की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया कि 01अक्टूबर 2023 को जिनकी उम्र 18 वर्ष की हो चुकी है वह सभी मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा कर आगामी चुनाव में अपने मत का प्रयोग करें एवं अपने आसपास के 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु प्रेरित करने का काम किया गया। उक्त कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा मतदाता शपथ लिया गया एवं मतदाता जागरूकता रैली निकालकर ग्राम भ्रमण कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया, जिसमें विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखा गया।उक्त कार्यक्रम में रायकेरा (बीएलओ) पीके बेहरा चोटीगुड़ा (बीएलओ) बीएस सिदार, एलपी पटेल (प्रधान पाठक) दशरथ साव (सीएसी) श्रीमती अल्मा सोरेंग, श्रीमती दिव्या माधुरी तिग्गा, कु• तनुजा यादव, श्रीमती सरस्वती पैकरा, देवधर सिंह, यादराम निराला, गोकुल नायक, खेम सिंह राठिया, टिकेश प्रधान, सुशील चौबे, उत्तम नगेसिया, सुधाकर तिग्गा, विजय साहू, दयासागर देहरी, मुरलीधर साहू, सीता राठिया एवं ललित सिदार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।