संविदा कर्मियों ने राहुल गांधी को भेजा खून से लिखा पत्र
रायपुर 23 Jully (Swarnim Savera) । नियमितीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर भूख हड़ताल कर रहे छत्तीसगढ़ के संविदा कर्मचारियों ने अपनी मांगे मनवाने नए-नए तरीके अपना रहे हैं। इसी क्रम में एक महिला स्वास्थ्य संविदा कर्मी ने अपनी मांगो को लेकर खून से ही पत्र लिख डाला।अनियमित महिला कर्मचारियों ने अब अपनी मांगो से कांग्रेस के दो शीर्ष नेताओ राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े और पूर्व सांसद राहुल गाँधी को अवगत कराया हैं। लेकिन इसके लिए उन्होंने सामान्य पत्र न लिखकर अपने खून से यह पत्र लिखा है।इसके अलावा उन्होंने ऐसा ही पत्र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस यानी एआईसीसी दिल्ली को भी प्रेषित किया हैं। बता दें कि इस समय तीन अलग-अलग संगठन राज्य सरकार से अपनी मांगो को लेकर राजधानी समेत विभिन्न जिलों में लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इनमे शिक्षकों का संयुक्त संघ, संविदा कर्मचारी संघ और विभिन्न विभागों में कार्यरत अनियमित कर्मचारी संघ शामिल हैं। यूनियन नेताओं का दावा हैं कि कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणा पत्र में नियमितीकरण को लेकर बड़ा ऐलान किया था ऐसे में आचार संहिता प्रभावी होने वाला है और चुनाव नजदीक हैं। वे अपनी घोषणाओं को अमल में लाते हुए कर्मियों को नियमित करें।