कांग्रेस की चुनाव समिति में लखमा को नहीं मिली जगह!

जगदलपुर 24 Jully (Swarnim Savera) । छत्तीसगढ़ विधानसभा के चुनावों के लिए कांग्रेस के चुनाव समिति की घोषणा कर दी गई है। समिति में बस्तर के कद्दावर नेता कवासी लखमा को जगह नहीं मिली है। इसे लेकर संभाग तरह तरह की चर्चा हो रही है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश चुनाव समिति के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। समिति में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, 9 मंत्रियों समेत कुल 22 नेताओं को शामिल किया गया है। आबकारी एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा को बस्तर संभाग के सुकमा में कांग्रेस का अपराजेय योद्धा माना जाता है। बावजूद पार्टी की चुनाव समिति में उन्हें नहीं रखा गया है। इसे लेकर तरह तरह की चर्चा है। विधानसभा चुनाव हेतु टिकट वितरण में इस समिति की अहम भूमिका रहेगी। श्री लखमा के अलावा उमेश पटेल और अमरजीत भगत को भी समिति से बाहर रखा गया है। कांग्रेसी सियासत के बड़े जानकार भी इसे लेकर हैरत में हैं और कुछ भी कह पाने की स्थिति में नहीं हैं। उनके समझ में यह बात नहीं आ रही है कि किस रणनीति के तहत अपने अपने क्षेत्र के इन दिग्गजों को चुनाव समिति में अहमियत नहीं दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *