भाजपा घोषणा पत्र में शामिल करने तृतीय लिंग समुदाय ने सांसद विजय बघेल को सौंपा सुझाव..

दुर्ग 24 Jully (Swarnim Savera) । सोमवार को दुर्ग के कुशाभाऊ ठाकरे भवन में दुर्ग लोकसभा से सांसद विजय बघेल से दुर्ग के तृतीय लिंग समुदाय प्रमुख कंचन सेंद्रे ने मुलाकात कर सांसद बघेल को बीजेपी के घोषणा पत्र में शामिल करने तृतीय लिंग समुदाय के कुछ मुख्य मांगे ज्ञापन के तौर पर सौंपा गया।ज्ञापन में मुख्य रूप से तृतीय लिंग समुदाय को समस्त सरकारी नौकरी एवं प्रवेश में तृतीय लिंग व्यक्तियों के लिए 1 फीसदी प्रदान करने। तृतीय लिंग के व्यक्तियों को राशन कार्ड अंतोदय राशन कार्ड बीपीएल कार्ड की समस्त सुविधा प्रदान किया जाए।  प्रत्येक उभयलिंगी व्यक्ति जो 40 वर्ष से ऊपर ट्रांसजेंडर व्यक्ति हैं उन्हें प्रतिमाह  रूपए 2000 पेंशन की सुविधा प्रदान किया जाए।  राज्य स्तर पर तृतीय लिंग कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन में तृतीय लिंग समुदाय से नियमित स्टाफ  की व्यवस्था की जाए। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में आवासीय योजनाओं में तृतीय लिंग को भी 1प्रतिशत का आरक्षण प्रदान किया जाना शामिल हैं। ज्ञापन सौंपने वालों में तृतीय लिंग समुदाय से हसीना चांदनी,  विकास ,अमर, जयकुमार, पायल,  मुस्कान आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *