सहारा निवेशकों के लिए सभी जिलों में शुरू होंगे सहायता केंद्र, रायपुर में अमित शाह के सामने अरुण साव की घोषणा

रायपुर 24 Jully (Swarnim Savera) । रायपुर के दौरे पर पहुंचे अमित शाह ने शनिवार को भाजपा नेताओं के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति बनाई. रविवार को सहारा इंडिया और 12 अनुसूचित जनजाति के लोगों ने अमित शाह का अभिनंदन किया।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय दौरे के लिए छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आए थे. बीजेपी कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर उन्हें चुनाव से संबंधित टास्क दिए गए. सूत्रों के हवाले से चर्चा है कि वह अब हर महीने शाह छत्तीसगढ़ आएंगे और वरिष्ठ नेताओं के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. दिल्ली रवाना होने से पहले केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने बीजेपी कार्यालय के सभागार में विभिन्न समाज के प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात की.केंद्र सरकार की तरफ से 12 अनुसूचित जनजाति जो मात्रात्मक त्रुटि के कारण अनुसूची जनजाति की सूची से बाहर थे, उन्हें अनुसूचित जनजाति में शामिल करने पर समाज के लोगो ने अमित शाह को धन्यवाद दिया. इसी तरह महरा समाज को एससी वर्ग में भी शामिल किया गया.बीजेपी ने इस महत्वपूर्ण अभियान में लाखों लोगों की समस्या और मांग के लिए संघर्ष किया है. अमित शाह की पहल पर और प्रधानमंत्री के आशीर्वाद से आज विकास की दिशा में समाज आगे बढ़ा है।सहारा इंडिया के प्रभावितों के लिए पोर्टल शुरू कर निवेशकों की राशि वापस करवाने के लिए सहायता केंद्र खोलने पर भी लोगों ने अमित शाह का आभार जताया. कार्यक्रम के दौरान अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने घोषणा की कि सभी जिलों में सहारा निवेशकों के लिए सहायता केंद्र खोले जाएंगे.सहारा निवेशकों की करोड़ों की राशि को जारी करने का काम अमित शाह ने किया और ऐसा देश में पहली बार हुआ. सहारा निवेशकों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाएगा और उसके बाद पैसे वापसी की जाएगी. रमन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़शनिवार देर शाम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रायपुर पहुंचे. उन्होंने देर रात तक भाजपा प्रदेश कार्यालय में नेताओं कीहाई लेवल बैठक ली. यह बैठक लगभग 2:30 से 3 घंटे चली. इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीतियों को लेकर चर्चा हुई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *