सेंट थॉमस महाविद्यालय में “जिंदगी ना मिलेगी दोबारा” जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
Bhilai, 24 Jully (Swarnim Savera) / सेंट थॉमस महाविद्यालय के स्नातकोत्तर वाणिज्य विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज भिलाई शाखा के सहयोग से जागरूकता कार्यक्रम “जिंदगी ना मिलेगी दोबारा” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम साइबर अपराध (सुरक्षा और जागरूकता), सड़क सुरक्षा, स्वरोजगार के साथ आत्मनिर्भरता और स्वस्थ जीवन शैली पर केंद्रित था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अजय भसीन सचिव छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स थे। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों को जीवन में हर अवसर का लाभ उठाना चाहिए और भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया । महाविद्यालय के प्रशासक फादर डॉ जोशी वर्गीस ने कार्यक्रम की सराहना की | कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एम.जी. रोईमोन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम छात्रों के लिए लाभदायक हैं और उन्हें इसे अपने दैनिक जीवन में लागू करने का प्रयास करना चाहिए। अंतर्राष्ट्रीय वेलनेस कोच श्री असीम सहगल ने छात्रों से स्वस्थ जीवन जीने का आग्रह किया जो अनुशासित जीवन शैली के माध्यम से संभव हो सकता है। सफल व्यवसायी और सेंट थॉमस कॉलेज के पूर्व छात्र श्री नीलाद्री शाह ने अपने अनुभव साझा किए और छात्रों को अच्छे स्टार्ट अप के साथ आने के लिए प्रोत्साहित किया। श्री बोधन साहू , यातायात निरीक्षक ने विद्यार्थियों को आवश्यक निर्देश दिये. इस अवसर पर एक सफल व्यवसायी श्री मोहम्मद हिरानी भी उपस्थित थे। वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ.सपना शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों , अध्यापकों एवं छात्रों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन वाणिज्य विभाग की सहायक अध्यापक डॉ. नीलम गांधी सहायक प्राध्यापक द्वारा किया गया। छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज भिलाई शाखा के श्री शंकर सचदेव ने कार्यक्रम के समन्वय में सहयोग दिया। कार्यक्रम में आइक्यूएसी समन्वयक एवं मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ देवजानी मुखर्जी, वाणिज्य एवं अन्य विभागों के प्राध्यापक गण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। साथ ही महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने आयोजित गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लिया।