संयुक्त शिक्षक महासंघ का मौन सत्याग्रह, सीएम ने जगाई आशा

रायपुर/ जगदलपुर 25 Jully (Swarnim Savera) ।छत्तीसगढ़ संयुक्त शिक्षक महासंघ ने विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को रायपुर में मौन प्रदर्शन किया। इसके बाद एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने मांगों पर उचित पहल करने का भरोसा दिलाया।
          संयुक्त शिक्षक महासंघ के प्रदेश संचालक शासकीय शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष शंकर साहू व छत्तीसगढ़ शिक्षक महासंघ के प्रांताध्यक्ष राजनारायण द्विवेदी ने बताया कि राज्य के  शिक्षक एलबी संवर्ग की चार सूत्रीय मांगों सहायक शिक्षक एलबी की वेतन विसंगति दूर करने, पुरानी पेंशन का लाभ प्रथम नियुक्ति तिथि से प्रदान करने, पदोन्नति में आरक्षण रोस्टर का पालन करने, स्थानांतरित शिक्षकों को सेवा का लाभ प्रथम नियुक्ति तिथि से प्रदान करने आदि को लेकर  24 जुलाई को मौन सत्याग्रह तूता नवा रायपुर में किया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से महासंघ के 20 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने मिलकर मांगों के संबंध में विस्तृत चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा की छत्तीसगढ़ सरकार सदैव कर्मचारी हितों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लेती रही है और आगे भी कर्मचारी हितों पर सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा। डीए व एचआरए प्रदान करने हेतु मुख्यमंत्री का आभार माला पहनाकर किया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर चर्चा करने वाले प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से शंकर साहू प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन, राजनारायण द्विवेदी प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ शिक्षक महासंघ, संजय मेहर व नरेंद्र कुमार देवदास कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष, रेखराज साहू,अनिल रामटेके, प्रदेश संरक्षक प्रेमचंद सोनवानी, प्रदेश उपाध्यक्ष, तेजराम कामड़िया प्रदेश कोषाध्यक्ष, भूपेंद्र साहू प्रदेश महासचिव, मितेंद्र बघेल प्रदेश संयुक्त महामंत्री, मुंगेली  जिलाध्यक्ष राजकुमार धृतलहरे, संभाग प्रभारी रोहित डिंडोरे, महामंत्री खुमेश्वर सोनवानी, जिला सचिव मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी मक्खन साहू, जिला उपाध्यक्ष रमेश कुमार मंडावी, जिला महासचिव राजेश निषाद, ललित कुमार सिन्हा, मुंगेली जिला सचिव अजय सोनले, कोषाध्यक्ष जीत कुमार दिवाकर, ब्लाक अध्यक्ष प्रफुल्ल कश्यप, अमित गेंदले, शेखर आनंद, वृषभ दिवाकर , फलित लहरे आदि शामिल थे। यह जानकारी शंकर साहू प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *