भाजपा के 5 विधायक निलंबित
New Delhi.. 18 Jan, (SS) .. दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने भारतीय जनता पार्टी के 5 विधायकों को सदन से एक दिन के लिए निलंबित कर दिया। ये सभी बच्चों की शिक्षा और शिक्षकों के प्रशिक्षण से जुड़ी नीतियों में उपराज्यपाल वीके सक्सेना के कथित ‘अवैध हस्तक्षेप’ के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक आतिशी के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का विरोध कर रहे थे। गोयल के निर्देश पर मार्शल ने भाजपा विधायक अजय महावर, जितेंद्र महाजन, ओपी शर्मा, अभय वर्मा और अनिल बाजपेयी को सदन से बाहर निकाला।
आतिशी ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि दिल्ली एकमात्र ऐसा राज्य है जिसने अपने बजट का एक चौथाई हिस्सा शिक्षा के लिए आवंटित किया। आतिशी ने कहा, ‘उपराज्यपाल का शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए फिनलैंड भेजने से रोकने का आदेश अवैध है। वह एक संवैधानिक पद पर हैं और भाजपा के एजेंट नहीं। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार उनके पास स्वतंत्र रूप से फैसला करने का अधिकार नहीं है।’ ‘आप’ के विधायक सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि अधिकारी ‘ भाजपा द्वारा नियुक्त उपराज्यपाल के इशारे पर काम में बाधा डाल रहे हैं, जबकि भाजपा विधायक आरोप लगा रहे हैं कि दिल्ली सरकार काम करने में सक्षम नहीं है।’
‘आप’ सरकार पर भ्रष्टाचार व घोटालों का आरोप लगाते हुए भाजपा के विधायक दिल्ली विधानसभा में काले कपड़े तथा पगड़ी पहनकर पहुंचे और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की।’