मणिपुर सरकार को एक मिनट की देर किये बिना बर्खास्त करें मोदी: राजेन्द्र साहू

दुर्ग 28 Jully (Swarnim Savera) । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेंद्र साहू ने विपक्ष के महागठबंधन INDIA को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी के बयान पर कड़ा ऐतराज किया है। राजेंद्र ने कहा कि इस समय देश की सबसे बड़ी समस्या मणिपुर राज्य की है। यह देश का दुर्भाग्य है कि तीन माह से जल रहे मणिपुर की समस्या पर सिर्फ 36 सेकंड बोलने वाले पीएम मोदी ऊलजलूल बयानबाजी कर देश को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।    

राजेंद्र ने कहा कि मणिपुर की सरकार को एक मिनट की देर किये बिना ही बर्खास्त कर देना चाहिए। मणिपुर की भाजपा सरकार को एक मिनट भी बने रहने का अधिकार नहीं है। दुर्भाग्य ये है कि पीएम मोदी विपक्ष के गठबंधन को लेकर चिंता जता रहे हैं, लेकिन दंगे की आग में जल रहे मणिपुर की लाखों लोगों के जीवन की जरा भी चिंता नहीं है। मोदी सरकार वहां की राज्य सरकार को खुलेआम संरक्षण दे रही है।      

राजेंद्र ने कहा कि मणिपुर की ज्वलंत समस्या से ध्यान भटकाने के लिए पीएम मोदी ऊलजलूल और अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। राजेंद्र ने कहा कि INDIA के नाम पर बयानबाजी करने से पहले मोदी को अपने गिरेहबान में भी झांक लेना चाहिए।  

राजेंद्र ने कहा कि विपक्षी गठबंधन के नए नाम पर ऐतराज करने वाले भाजपा नेताओं को याद रखना चाहिए कि भाजपा नेता पहले जनसंघ के नाम से राजनीति करते थे, फिर नया नाम रखा – जनता पार्टी । इसके बाद नया नाम रखा – भारतीय जनता पार्टी। इनकी पितृ संस्था आरएसएस भी नाम, चाल-चरित्र और चेहरा बदलने में माहिर है। भारत में इनका नाम आरएसएस है लेकिन विदेशों में इनका नाम एचएसएस यानी हिंदू स्वयंसेवक है। भारत में इनका ड्रेस कोड सफेट शर्ट के साथ खाकी पैंट है जबकि विदेश में सफेद शर्ट के साथ काली पेंट पहनते हैं। इसी तरह देश में भारत माता की जय के नारे लगाते हैं लेकिन विदेशों में आरएसएस की शाखा में विश्वधर्म की जय के नारे लगाए जाते हैं।

राजेंद्र ने तल्ख लहजे में कहा कि भाजपा नेता चाल-चरित्र और चेहरा बदलने के साथ ही ड्रेसकोड, संगठन का नाम और नारा भी बदल लिया। विपक्षी गठबंधन का नाम UPA की जगह INDIA किये जाने पर गिरगिट की तरह रंग बदलने वाले भाजपा नेता किस मुंह से ऐतराज कर रहे हैं।

राजेंद्र ने कहा कि यूपीए सरकार ने किसानों का 72 हजार करोड़ रुपए माफ किया। शिक्षा का अधिकार, सूचना का अधिकार, रोजगार का अधिकार, मिडडे मील, मनरेगा जैसी जैसे बड़े काम किये लेकिन साढ़े 9 साल की मोदी सरकार ने क्या किया। मोदी सरकार ने बेतहाशा महंगाई, बेरोजगारी बढ़ाने और किसानों के साथ अन्याय करने के सिवा किया क्या है?

राजेंद्र ने कहा कि मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने की पीएम मोदी की कोशिशें कामयाब नहीं होगी। देश की जनता मोदी के ध्यान भटकाने वाली चाल को अच्छी तरह समझ चुकी है। बेहतर होगा कि पीएम मोदी मणिपुर की जनता के साथ न्याय करें। शांति बहाल करें। ऊलजलूल बयानबाजी कर देश को गर्त में ले जाने की बजाय मोदी सार्थक कदम उठाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *