शंकराचार्य कॉलेज हॉस्टल में छात्रों के जीवन से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे- हर्ष शुक्ला

भिलाई 29 Jully (Swarnim Savera) । प्रदेश युवा कांग्रेस मीडिया संयोजक हर्ष शुक्ला ने कहा है कि शंकराचार्य कॉलेज हॉस्टल की लापरवाही के कारण छात्रावासी विद्यार्थी कभी भी स्वास्थ्य समस्याओं के शिकार हो सकते हैं। इन विद्यार्थियों के जीवन से खिलवाड़ करते हुए उन्हें कीड़ेयुक्त भोजन परोस दिया गया। छात्रावासी विद्यार्थियों की जागरूकता से वे बच गए। 

युवा कांग्रेस के प्रदेश मीडिया संयोजक हर्ष शुक्ला ने बताया कि गत रात्रि 28 जुलाई को जुनवानी रोड भिलाई शंकराचार्य कॉलेज हॉस्टल के छात्रों ने उन्हें फ़ोन पर यह जानकारी दी। वे अपने साथी शेख साबिर जिला अध्यक्ष दुर्ग शहर कांग्रेस कमेटी अलसंख्यक विभाग, युवा नेता रोहित साहू, रजनीश पंडे मामले की जानकारी मिलते ही तत्काल कॉलेज कैंपस में पहुंचे और निरक्षण किया। लापरवाही देखने के बाद उन्होंने स्मृति नगर चौकी प्रभारी को मामले की जानकारी देते हुए मौके पर तुरंत पहुंच कर छात्र हित में उचित कार्यवाही करने आग्रह किया।

हर्ष शुक्ला ने बताया कि हॉस्टल में जो भोजन छात्रों को परोसा गया था उसमे कीड़ों की पूरी फौज थी। छात्रों ने पहले ही भोजन देख लिया और उसे ग्रहण नहीं किया। अगर वे उस भोजन को ग्रहण कर लेते तो फूड प्वाइजनिंग जैसी खतरनाक स्थिति बन सकती थी और इससे किसी की जान भी जा सकती थी। हॉस्टल में जो जिम्मेदार लोग मौजूद थे, उनको ऐसा मामला पहली बार सामने आने पर समझाइश देते हुए युवा कांग्रेस ने कहा कि इस गलती के लिए पहली और अंतिम बार माफ कर रहे है क्योंकि यह शिक्षा का मंदिर है।अब आगे से छात्रों को अच्छा भोजन मिलना चाहिए और छात्रों के बीच से ही रोज भोजन निरीक्षण करने का अधिकार देने कहा। उन्होंने कॉलेज प्रबंधन को चेतावनी दी है कि भविष्य में ऐसी कोई लापरवाही सामने आई तो इसके कड़े विरोध के लिए प्रबंधन जिम्मेदार होगा। विद्यार्थियों के हित में युवा कांग्रेस कोई भी कदम उठाने से पीछे नहीं रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *