मणिपुर मामले में केंद्र की मोदी सरकार फेल : बैज

जगदलपुर 05 Aug. (Swarnim Savera) । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं बस्तर लोकसभा क्षेत्र के सांसद दीपक बैज ने मणिपुर में जारी हिंसा के लिए केंद्र की भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए बड़ा बयान दिया है। पीसीसी चीफ श्री बैज ने कहा कि मोदी सरकार मणिपुर की चर्चा से भाग रही है। भाजपा गठबंधन सरकार पूरी तरह फेल साबित हुई है।

पीसीसी चीफ ने कहा कि मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है और वहां की राज्य सरकार तथा केंद्र में बैठी भाजपा गठबंधन वाली सरकार हिंसा रोकने में पूरी तरह नाकाम रही हैं। विपक्ष लगातार मांग करता आ रहा है कि संसद के दोनों सदनों में मणीपुर मामले पर चर्चा होनी चाहिए, प्रधानमंत्री को सदन में आकर जवाब देना चाहिए। मगर दोनों सरकारें न तो हिंसा पर लगाम लगा पा रही हैं, न ही प्रधानमंत्री मोदी मणिपुर मामले पर अपना मौन तोड़ रहे हैं। श्री बैज ने कहा कि इतने गंभीर मामले पर भी प्रधानमंत्री की चुप्पी समझ से परे है। दीपक बैज ने कहा कि मणिपुर में तत्काल राष्ट्रपति शासन लगाया जाए और प्रधानमंत्री देश की जनता को मणिपुर के हालात एवं अपनी विफलता पर जवाब दें।
सुप्रीम कोर्ट में जीत गया लोकतंत्र
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल गांधी के पक्ष में दिए गए फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ चल रहे मानहानि मामले में ऐतिहासिक निर्णय हुआ है। देश के सर्वोच्च न्यायालय ने संविधान की रक्षा की है। यह महज एक फैसला नहीं, बल्कि लोकतंत्र और सच्चाई की जीत है। श्री बैज ने कहा कि हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगने से हमारे नेता राहुल गांधी की संसद में वापसी सुनिश्चित हो गई है। राहुल गांधी की मौजूदगी में संसद में अविश्वास पर अब सार्थक चर्चा होगी। श्री बैज ने भरोसा जताया कि राहुल गांधी संसद में मौजूद रहेंगे और उनकी उपस्थिति से कांग्रेस एवं विपक्ष को नई ताकत मिलेगी। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन का नेता कोई भी बने, देश के नेता राहुल गांधी ही हैं और वे ही रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *